FEATUREDkatniउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

शंकर महतो को कांग्रेस ने धोखा दिया, अब यह फैसला जनता को करना है बहोरीबंद में बोले अखिलेश यादव

Bahoriband Me Akhlesh Yadav: शंकर महतो को कांग्रेस ने धोखा दिया, अब यह फैसला जनता को करना है  मध्यप्रदेश की राजनीति में सपा ने जोरदार एंट्री करते हुए बीजेपी और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। कटनी जिले की चारों विधानसभा में होने वाले चुनाव पर समाजवादी पार्टी का समा बांधने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बहोरीबंद विधानसभा के बाकल पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं को जातिगत समीकरण में जोड़ने की कोशिश की, तो वहीं शिवराज सरकार की जमकर आलोचनाएं करते नजर आए।

शंकर महतो को भी पार्टी ने धोखा दिया

इसी बीच अखिलेश ने अपना और बहोरीबंद से सपा प्रत्याशी शंकर महतो का दुख एक ही बताया और कहा कि उन्हें भी कांग्रेस ने धोखा दिया और शंकर महतो को भी पार्टी ने धोखा दिया है, लेकिन यहां फैसला उन्हें नहीं जनता को करना है। वहीं, बीजेपी सरकार की आवास योजना, सड़कों की व्यवस्था, महिलाओं पर बढ़ती प्रताड़ना के मामले से लेकर मध्यप्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते आए।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result कटनी की चारों सीटों पर भाजपा की अजेय बढ़त, संजय, प्रणय, संदीप, धीरेन्द्र जीत की ओर

मीडिया से बातचीत में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि हम तो जोड़ना चाहते है लेकिन उनके लोग हो तोड़ रहे हैं। इसका असर चुनाव में दिखेगा हम इंडिया गठबंधन में आज भी हैं।

कमलनाथ तो नाम पर ही बीजेपी

वहीं, कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके तो नाम पर ही बीजेपी का निशान है। रही बात कटनी जिले की तो हम चारों विधानसभा चुनाव निकाल रहे हैं शंकर महतो को लोगों का समर्थन मिल रहा है, वो भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। बता दें, बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से प्रणय तो कांग्रेस से कुंवर सौरभ सिंह चुनावी मैदान में है लेकिन शंकर महतो के आने से त्रिकोणी समीकरण बन गया है।

इसे भी पढ़ें-  LIVE Chhattisgarh Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्‍कर, भाजपा 44, कांग्रेस 45 पर आगे, सीएम बघेल सहित कई दिग्‍गज पीछे