MP Elections 2023: 95 वर्षीय रामेश्वरी भावसार ने घर बैठे किया मतदान
MP Elections 2023: 95 वर्षीय रामेश्वरी भावसार ने घर बैठे किया मतदान । जूनी कसेरा बाखल में रहने वाली 95 वर्षीय रामेश्वरी भावसार को हृदय रोग व शुगर सहित कई बीमारियां हैं। इससे वे चलने में अक्षम हैं, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय ने घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी।