मिशन चौक में वाहनों की सघन चैकिंग: यातायात पुलिस ने स्कार्पियो व कार से उतारी काली फिल्म, चालको को दी हिदायत
कटनी। मिशन चौक में वाहनों की सघन चैकिंग: यातायात पुलिस ने स्कार्पियो व कार से उतारी काली फिल्म, चालको लहिदायत दी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में वाहनों की सघन चैकिंग मुहिम चलायी जा रही है।
यातायात पुलिस ने स्कार्पियो व कार से उतारी काली फिल्म,चालको को दी हिदायत
यातायात थाना प्रभारी श्री राहुल पांडे व यातायात पुलिस टीम ने मिशन चौक में सोमवार की रात सघन चेकिंग अभियान के तहत स्कॉर्पियो एवं कार से काली फिल्म हटाते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी।