विजयराघवगढ़ में लोकतंत्र पर्व के लिए चुनाव प्रचार हुआ तेज, संजय पाठक पहुंचे अधिवक्ता संघ के सदस्यों सहित गांव गांव जनता के बीच
विजयराघवगढ़। भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने सघन जनसंपर्क की शुरुआत विजयराघवगढ़ में तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों सदस्यों से भेंट करते हुए उनसे समर्थन मांग की इस अवसर पर उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों एवं अधिवक्ता साथियों की मांग पर एडीजे कार्ट स्थापना सहित कोर्ट परिसर को व्यवस्थित कराने के कार्य कराए है।
दीप दिखाकर,पुष्प वर्षा कर गांव गांव हो रहा है प्रत्याशी का स्वागत
अधिवक्ता संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नूर मोहम्मद सिद्धकी, श्री रवि दीक्षित,श्री वेदांत भट्ट, श्री पी के उरमलिया सहित अन्य सदस्यों ने स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
इसके साथ श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ के साप्ताहिक बाज़ार एवं अन्य स्थानों में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा।
वहीं देर शाम पड़खुरी , रजरवारा न 2,देवसरी,खरखरी अमुवारी ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं ली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इस दौरान माताओं बहनों युवाओं ने पुष्प वर्षा, माला पहना बार आत्मीय स्वागत किया। सभी से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर परिवार के सदस्य की तरह मानकर लगातार भरोसा जताया है।
और मैंने भी विजयराघवगढ़ क्षेत्र के जनसामान्य की बेहतरी व समग्र विकास हेतु कार्य किए हैं। भाजपा ही है, जिसने विजयराघवगढ़ के विकास की इबारत लिखी है। आज जो बदलाव आ रहा है, वह आपके विश्वास और भाजपा सरकार पर भरोसे का ही प्रतिफल है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है। इस चुनाव में संजय पाठक नहीं, बल्कि विधानसभा का एक-एक नागरिक प्रत्याशी है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर आप जीत का रिकॉर्ड बनाइए और भाजपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी।
जीत का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने इस सेवक के कंधे से कंधा मिलाकर कमल के फूल वाला बटन दवाकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्थ करें।
नगर परिषद अध्यक्ष पार्षदों ने किया जनसंपर्क
विजयराघवगढ़,कैमोर, बरही के नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा, वशुधा मिश्रा,पीयूष अग्रवाल,संतोष केवट, हरिओम बर्मन सहित भाजपा से जुड़े पार्षद लगातार एकत्रित होकर वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी संजय पाठक के समर्थन में घर घर जाकर जनता से क्षेत्रीय विकास के लिए पुनः आशीर्वाद देने का आग्रह कर रहे हैं।
प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क के दौरान मनीष मिश्रा,सुधा कोल,गुड्डा सोनी, विजय राय,राकेश उरमलिया,बाबू ग्रोवर, अंकित अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहें।
You must be logged in to post a comment.