जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान करने की ली शपथ
कटनी । जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान करने की ली शपथ। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजनों ने स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने की शपथ ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 6 हजार 193 दिव्यांगजन मतदाताओं ने मतदान करने और अपने मित्रों और आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
विदित हो कि जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 16 , विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1हजार 227 तथा मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 153 और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 797 दिव्यांगजन मतदाता है।
पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कटनी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कटनी जिले के विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त पुलिस प्रेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री राजीव स्वरूप ने रविवार की देर शाम किस उपज मंडी पहरवा पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और यहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सी एस पी ख्याति मिश्रा और नगर निरीक्षक को पुलिस प्रेक्षक ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी।इस मौके पर लायजनिंग अधिकारी एवं ए एस आई बृजेंद्र तिवारी मौजूद रहे।