नीचभंग राजयोग चमकाएगा किस्मत, 3 राशि वालों की अचानक बढ़ेगी INCOME
नीचभंग राजयोग चमकाएगा किस्मत, 3 राशि वालों की अचानक बढ़ेगी INCOME : ज्योतिष शास्त्र में नीचभंग राजयोग को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ये योग किस्मत चमकाकर अमीर बना सकता है. इस समय सूर्य और शुक्र मिलकर नीचभंग राजयोग बना रहे हैं.
हर ग्रह समय-समय पर गोचर करते रहते हैं. इन ग्रह गोचर का शुभ-अशुभ असर सभी राशि वाले लोगों पर होता है. बीते 18 अक्टूबर 2023 को सूर्य गोचर करके तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं और उसके बाद 3 नवंबर 2023 को शुक्र गोचर करके कन्या राशि में आ गए हैं.
तुला राशि में सूर्य नीच के होते हैं और शुक्र कन्या राशि में नीच का होता है. इस तरह सूर्य और शुक्र मिलकर नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. यह नीचभंग राजयोग सभी राशियों पर असर डालेगा. जिसमें से 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर शुक्र और सूर्य की भी विशेष कृपा हो सकती है. इन जातकों को नीचभंग राजयोग आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बनाएगा. आइए जानते हैं कि ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
नीचभंग राजयोग चमकाएगा किस्मत
कन्या राशि:
नीचभंग राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. इन जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में उछाल आ सकता है. इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको सफलता मिलेगी. बुजुर्गों और गुरुजनों का आशीर्वाद लेना आपको बहुत लाभ देगा. भाग्य का साथ मिलने से आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे. व्यापारियों को यह समय खूब मुनाफा दिलाएगा.
कर्क राशि:
कर्क राशि वालों के लिए नीचभंग राजयोग शुभ फलदायी रहेगा. आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. आप सफलताएं पाएंगे. जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उन्हें बहुत लाभ होगा. आप नई प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. करियर में उन्नति मिलेगी.
मकर राशि:
मकर राशि वालों को नीचभंग राजयोग शुभ फल देगा. इन जातकों को अब किस्मत का साथ मिलने लगेगा. रुके काम बनेंगे. तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी. धन की आवक बढ़ेगी. काम- कारोबार में आपको सफलता मिलेगी. आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. भूमि व वाहन सुख मिलेगा. व्यापार का विस्तार करने के लिए अच्छा समय है. आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.