FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Roopchatudashi Kab hy: इस बार एक ही दिन सौंदर्य के लिए अभ्यंग स्नान और महालक्ष्‍मी पूजन

Roopchatudashi Kab hy: इस बार एक ही दिन सौंदर्य के लिए अभ्यंग स्नान और महालक्ष्‍मी पूजन । सुख-समृद्धि और वैभव के पंच पर्व दीपावली इसबार पांच नहीं 6 दिन का होगा।इसके चलते पर्व के समूह का क्रम कुछ बदल आ गया है।

इसके चलते रूप चतुर्दर्शी (नरक चौदस )का अभ्यंग स्नान और दीपावली पर महालक्षमी पूजन एक ही दिन होगा वहीं गोवर्धन पूजन एक दिन आगे खिसक गया है।

महालक्षमी पूजन के अगले दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है। ज्योतिर्विद् इस दिन पर्व के समूह के किसी पर्व का न होने की बात कह रहे हैं। इस बीच छह दिनी पंच पर्व की तैयारियां शहर के महालक्ष्‍मी मंदिर में शुरू हो गई है। इस मौके पर कही स्वर्ण शृंगार तो कही महाआरती की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें-  पन्ना मोड़, मिशन चौक, माधवनगर चौराहा और सुभाष चौक में मतगणना परिणाम देखनें के लि‍ए लगेंगे टीवी स्क्रीन

ज्योर्तिविद् आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार 10 नवंबर को धनतेरस होगी वहीं 11 को प्रदोषकाल में अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति के लिए रूप चतुर्दशी तिथि का दीपदान शाम के समय प्रदोषकाल में किया जाएगा

जबकि अगले दिन 12 को सुर्योदय से पहले रूप सौंदर्य के लिए तेल-उबटन से अभ्यंग स्नान होगा। इसी दिन प्रदोषकाल में आयुष्मान योग और स्वाति नक्षत्र में सुख-समृद्धि की कामना से महालक्षमी पूजन किया जाएगा

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023 Katni, vijayraghavgarh,Badwara, Bahoriband Result: कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

13 नवंबर सोमवार को उदयाकाल में कार्तिक अमावस्या होने से सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है। ज्योर्तिविद् विजय विजय अड़ीचवाल ने बताया कि 13 नवंबर सोमवार को अमावस्या तिथि दोपहर 2.57 तक रहेगी। इसलिए अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा, राजा बलि पूजा 14 नवंबर मंगलवार को होगी।14 नवंबर को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दोपहर 2:37 बजे से लगेगी इसकी चलते उदया तिथि के मान से यम द्वितीया पर भाई-दूज 15 नवंबर को होगी। इसी दिन चित्रगुप्त पूजन होगा।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result कोई कांटे फांटे की टक्कर नहीं, संजय पाठक 23 हजार, धीरेन्द्र 45 हजार, प्रणय 20 तथा संदीप 14 हजार की बढ़त से विजय की ओर