टीकमगढ़ में बोले अखिलेश यादव, बहुत चालू पार्टी है भाजपा-कांग्रेस, हमें धोखा दे दिया, सावधान रहना
टीकमगढ़। विधानसभा चुनाव की गर्मी MP में चरम पर हैं और प्रदेश की धरती पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरे करते माहौल बनाने जुटे हैं। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जहां आमसभा को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
टीकमगढ़ जिले की सतारा विधानसभा सीट से सपा ने आरआर बंसल को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को उन्ही के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए एमपी के टीकमगढ़ जिले में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के लिए तो उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा दिया कि ”कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, सावधान रहोगे या नहीं.”
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित: अपने प्रत्याशी की और मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ”बंसल बढ़े दुखी थे कि कांग्रेस पार्टी ने धोखा दे दिया. अरे जब हमें धोखा दे दिया तो आप कहां से हो.” साथ ही उन्होंने कहा कि ”मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बेटी और महिलाएं असुरक्षित हैं.” जब उनसे पूछा गया कि यदि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में किंग मेकर बनती है तो वह किस के साथ मिलकर सरकार बनायेगे. इस पर उनका कहना था कि ”किंगमेकर बनना जरूरी नही हैं, पहले पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.”
भाजपा और कांग्रेस से बचकर रहें: वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव का कहना था कि, ”गठबंधन सिर्फ केंद्र में चलेगा प्रदेश में नहीं.” वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया ओर कहा ”बीजेपी भी पिछड़ों के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से बचकर रहें.”