FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

GRP katni थाने के सामने युवक ने लगाई फांसी

 GRP katni थाने के सामने युवक ने लगाई फांसी ।  कटनी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार व GRP थाना के एकदम सामने रविवार को एक युवक अचानक से छत के रास्ते से आया और गमछे से फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। आटो चालक व जीआरपी के जवान दौड़े और युवक को नीचे उठाते हुए फंदे को काटकर युवक को नीचे उतारा। युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। युवक छत में कहां से पहुंचा और आत्महत्या क्यों कर रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

कटनी स्टेशन के मुख्य द्वार व जीआरपी थाना के सामने रविवार को 3.30 बजे के लगभग एकदम से टीन से कोई वस्तु के टकराने की आवाज आई। जीआरपी के जवान व आटो चालकों ने देखा कि गेट के ऊपर लगे एंगल से एक युवक गमछे के बने फंदे से लटक गया है। एकदम से युवक के फांसी में लटक जाने से गेट से निकल रहे यात्रियों में हड़कंप मच गई।

आटो चालकों व जीआरपी के जवानों ने युवक को फंंदे पर लटका देखकर बिना किसी देरी के उसके पैर पकड़े और ऊपर की ओर उठा दिया। साथ ही कैची से फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा। साथ ही उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है। युवक के पास से मिले आधारकार्ड के आधार पर उसका नाम कार्तिक पिता नाताबार महिष्यादास 46 वर्ष निवासी राजरहट गोपालपुर नार्थ 24 परगना वेस्ट बंगाल बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  बांह का दर्द हो गया बर्दाश्त से बाहर, इन छोटी छोटी टि‍प्‍स से मि‍लेगा आराम

कई दिनों से घूम रहा था स्टेशन मे

रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि युवक पिछले कई दिनों से स्टेशन के पास ही घूमता रहता था। वहीं युवक ने पूछताछ में बताया कि वह बंगाल का रहने वाला है और मकान में छत ढालने का काम करता है। युवक की भाषा ठीक से समझ न आने के कारण उसके आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। युवक ने कुछ लोगों से परेशान होने की बात कही। हालांकि जीआरपी का कहना है कि युवक ऐसा क्याें कर रहा था, यह जानकारी नहीं लग पा रही है।

इसे भी पढ़ें-  Election Rules Update: उम्मीदवार के Calculation Agents को दी जायेगी Results के प्रत्‍येक Round की फोटो कॉपी

ऊपर जाने का नहीं रास्ता

जिस स्थान पर युवक फंदे पर झूला था, वहां तक जाने का काेई रास्ता नहीं है। इसके चलते माना जा रहा है कि वह स्टेशन के प्लेटफार्म की ओर से कहीं से चढ़कर वहां तक पहुंचा था और छोटे से रास्ते से फंदे पर लटक गया। जीआरपी ने स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज भी देखे लेकिन उसमें भी युवक कहीं से छत की ओर जाता हुआ नहीं दिख रहा है तो वह वहां तक पहुंचा कहां से यह भी पुलिस के लिए अभी पहेली बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi tunnel rescue Live: सिल्क्यारा टनल से निकल रहे हैं फंसे हुए 'श्रमवीर', अब तक 9 मजदूर आए बाहर

जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने का कहना है कि युवक की भाषा बंगाली होने से बहुत सी बात समझ नहीं आ रही है। युवक ऊपर कैसे पहुंचा और क्या कारण था, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत ठीक है।