FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Festival Special Train : रेगुलर ट्रेनें हुईं फुल, अब कई रूटों पर चलेगी गतिशक्ति सुपर फास्ट ट्रेन; देखें सूची

Festival Special Train: रेगुलर ट्रेनें हुईं फुल, अब कई रूटों पर चलेगी गतिशक्ति सुपर फास्ट ट्रेन; देखें सूची हर साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाली सभी नियमित ट्रेन अभी से ही फुल हो गई हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आरक्षित बर्थ की चाहत को लेकर टिकट काउंटर से लोग निराश होकर लौट रहे हैं और किसी अन्य विकल्प का तालाश कर रहे हैं। खासकर दीपावली और छठ पर्व में शामिल होने के लिए हर साल दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल की तरफ जाते हैं। इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह आसान करने में जुटा हैं।

नियमित ट्रेनों के फुल होने से रेलवे ने नई दिल्ली-पटना, नई दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी के लिए गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और बख्तियारपुर रूट पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पटना के बीच 02246 /02245 गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना जंक्शन आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल 10.11, 14, 15, 16 और नवंबर को देर रात 11:45 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल 11,12,15,16,17 और 18 नवंबर को चलेगी। पटना से शाम 7 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इकोनॉमी वातानुकूलित डिब्बों वाली ट्रेन मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। एक अन्य गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ व वाराणसी के लिए चलेगी।

इसे भी पढ़ें-  तेलंगाना के DGP को मंहगा पड़ा रेड्डी से मिलना, चुनाव आयोग ने कर दिया निलंबित

ट्रेन संख्या 04494 आनंद विहार से लखनऊ के लिए सुबह 8:30 बजे 10 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर शाम 6 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ से आनंद विहार के लिए सुबह 8:45 बजे चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04498 आनंद विहार-वाराणसी गतिशक्ति ट्रेन सुबह 8:30 बजे 11 नवंबर को चलेगी और वाराणसी स्टेशन देर रात 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04497 वाराणसी से 12 नंबर को चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में गाजिपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर,हरदोई, लखनऊ और सुल्तानपुर रुकेगी।

इसे भी पढ़ें-  Agra Road Accident: दो ट्रक के बीच ऑटो फंसा, ऑटो सवार 5 लोगों की सांसें जहां की तहां थमी

आनंद विहार से आसनसोल के बीच वाया प्रयागराज चलेगी ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 03575/03576 आनंद विहार से आसनसोल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार से आसनसोल के लिए 10, 17 और 24. नवंबर को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन पूर्वाहन 11.55 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाहन 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।

इसे भी पढ़ें-  LIVE Chhattisgarh Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्‍कर, भाजपा 44, कांग्रेस 45 पर आगे, सीएम बघेल सहित कई दिग्‍गज पीछे

सरहिंद से सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

सुविधाजनक आगमन और भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने सरहिंद जंक्शन-सहरसा-अंबाला कैंट के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04526 सरहिंद जंक्शन से सहरसा जं के लिए 8,11, 14 और 17 नवंबर को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।