बिना अनुमति किया जा रहा था सपा प्रत्याशी का प्रचार, FIR दर्ज
कटनी। बिना अनुमति किया जा रहा था सपा प्रत्याशी का प्रचार, FIR दर्ज, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष में आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य एसडीओपी विजयराघवगढ़ के पी सिंह के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना बरही पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कुआं में एक सफेद रंग की फोर व्हीलर टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 19 बीबी 1095 के चालक मुकेश केवट उम्र 28 वर्ष निवासी डोकरिया के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
उक्त वाहन चालक द्वारा बिना वैध अनुमति के वाहन में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पोस्टर, बैनर ढोए जा रहे थे और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा रहा था।
जिस पर आचार संहिता का पालन नहीं करने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बरही में धारा 188 एवं 171(जी) आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर वाहन एवं प्रचार सामग्री को जप्त कर कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही अरविंद चौबे, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश गौतम, महेश प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सनिल, आरक्षक अवधेश, अंकित, आशीष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।