FEATUREDkatniराष्ट्रीय

Ganja: रीठी सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े वृद्ध के पास से गांजा बरामद

Ganja: रीठी सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े वृद्ध के पास से गांजा बरामद  रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवा में पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े एक आरोपी को रीठी पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गश्त कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमगांव थाना रीठी निवासी 61 वर्षीय लटोरा पिता सुखनंदी बर्मन को आज उसी के गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert: इन जिलों में गिरेगा पारा, मिचौंग तूफान का असर, जबलपुर में होगी वर्षा

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल पांडे चौकी प्रभारी सलैया, प्रधान आरक्षक भोला गुप्ता, भोले शंकर, सुनील बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें-  Pain Killer Dwai Goli Kharab: इन 61 दवाओं के नमूने जांच में फेल, दर्द नि‍वारक डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट और स्‍प्रे सहि‍त यह दवाई लेने से करें परहेज, देखें लि‍स्‍ट