Patna Rajdhani Fare: स्पेशल ट्रेन 1000 किमी की दूरी 12 घंटे 20 मिनट में तय करेगी, किराया और टाइमिंग यहां जानिए
Patna Rajdhani Fare: स्पेशल ट्रेन 1000 किमी की दूरी 12 घंटे 20 मिनट में तय करेगी। दिल्ली से पटना के बीच यह तीसरी सुपरफास्ट ट्रेन होगी. पहले रेलवे की तरफ से दोनों शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी.
Patna Rajdhani Express Timing:
क्या आपको इस बार दिवाली या छठ के मौके पर पटना जाना है और अभी तक आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ चिंता मत कीजिए. रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से फेस्टिव सीजन को देखते हुए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई गई है.
नई सुपरफास्ट ट्रेन को नई दिल्ली और पटना जंक्शन के बीच चलाया जाएगा. रेलवे के इस कदम से दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली जाने वाले लाखों यात्रियों को सहूलियत होगी.
दूरी और यात्रा का समय
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन 1000 किमी की दूरी 12 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. दिल्ली से पटना के बीच यह तीसरी सुपरफास्ट ट्रेन होगी. इससे पहले रेलवे की तरफ से दोनों शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी.
ट्रेन के स्टापेज
दिल्ली और पटना से चलने के दौरान ट्रेन संख्या 02250/02249 (नई दिल्ली-पटना जंक्शन-नई दिल्ली ) रिजर्व्ड राजधानी स्पेशल ट्रेन पांच रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन का कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, डीडी उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन पर ठहराव होगा. इस ट्रेन को नवंबर के महीने में चार दिन चलाया जाएगा. स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवंबर को और पटना से 11, 14, 16 और 18 नवंबर को चलेगी.
ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन संख्या 02250 नई दिल्ली से 19:10 (शाम 7.10 बजे) चलेगी. यह अगले दिन सुबह 7:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02249 पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए 9:00 बजे चलेगी और उसकी दिन रात को 21.00 बजे (रात 9 बजे ) नई दिल्ली पहुंचेगी.
स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का किराया
नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास बोगी हैं. यात्रियों को एसी 3 टियर के लिए 2830 रुपये, एसी 2 टियर के लिए 3790 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 4360 रुपये का भुगतान करना होगा. ट्रेन में डायनामिक प्राइस सिस्टम भी लागू है.