Ketu kanya Gochar 2023: पारिवारिक विवाद से दूर रहें नहीं तो करियर में बाधा पहुंचेगी, बिजनेस पार्टनर से बहस करने पर होगा नुकसान
Ketu kanya Gochar 2023: पारिवारिक विवाद से दूर रहें नहीं तो करियर में बाधा पहुंचेगी, बिजनेस पार्टनर से बहस करने पर होगा नुकसान केतु ग्रह 30 अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश करेगा और फिर वहां पर 18 माह तक रहने वाला है. मार्च 2025 तक कन्या राशि में रहते हुए केतु सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव डालेगा, जानते हैं मीन राशि के लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा
Ketu transit in virgo: ग्रहों का राशियों में परिवर्तन और वहां पर प्रवास करना एक सामान्य प्रक्रिया है. सभी ग्रह इस प्रक्रिया को अपनाते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते रहते हैं. राशि परिवर्तन के इसी क्रम में केतु ग्रह 30 अक्टूबर को कन्या राशि में प्रवेश करेगा और फिर वहां पर 18 माह तक रहने वाला है. मार्च 2025 तक कन्या राशि में रहते हुए केतु सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव डालेगा, जानते हैं मीन राशि के लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
रिलेशनशिप – दांपत्य जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से भी कहासुनी होने के योग बन सकते हैं. आपको रिश्ते को बचाने का हर एक प्रयास करना चाहिए. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है. काम और रिश्ते को लेकर उलझने बढ़ सकती हैं. पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको आगे बढ़कर आना होगा. पारिवारिक उलझनें आपके करियर की उन्नति में बाधक बन सकती हैं, इसलिए घर के वाद विवाद से दूर रहें.
करियर – मीन राशि के लोगों को अगले दो महीने बहुत ही सोच समझकर निर्णय लेने होंगे, आपके करियर में बदलाव के आसार हैं. नौकरी में ट्रांसफर या आप स्वयं नौकरी में परिवर्तन करने का विचार भी बना सकते हैं. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आपको दो बार जरूर सोच लेना चाहिए.
आर्थिक – बिजनेस पार्टनर के साथ प्रेम व्यवहार के साथ रहें और उनके साथ किसी भी तरह की बहस करने से बचे. व्यापार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बन सकती है. लेकिन व्यापार के गिरते ग्राफ को संभालने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए. व्यापार के लिए आपको थोड़ा सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. शक के शिकंजे में फंसने से बचने का प्रयास करें नहीं तो नई समस्या का सामना करना होगा.
हेल्थ – सेहत में स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि स्वास्थ्य में गिरावट के आसार हैं. यदि लापरवाही की तो आगे चलकर यह छोटे रोग बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं. खाने में कैल्शियम युक्त आहार का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना है. एक बात का खास ध्यान रखें कि खाना ज्यादा मिर्च मसाले वाला न हो. पेट की समस्या से ग्रस्त होने के भी आसार है.