FEATUREDअजब गजबराष्ट्रीय

Deadliest Snakes: दुनिया के जहरीले सांप, ये शरीर में छोड़ते हैं ‘दो बूंद मौत की’

Deadliest Snakes: दुनिया के जहरीले सांप, ये शरीर में छोड़ते हैं ‘दो बूंद मौत की’ सांप से हर किसी को डर लगता है. वैसे तो सांप किसी का कुछ भी नहीं बिगाड़ते, क्योंकि इन्हें दुनिया के सबसे शांत जीवों में से एक माना जाता है, लेकिन अगर हमलावर हो जाएं तो फिर इनका जहर पल भर में किसी को भी मौत के घात उतार सकता है.

दुनिया के सबसे घातक सांप

हालांकि, धरती पर पाए जाने सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि इनके जहर की केवल एक बूंद ही हाथी जैसे विशालकाय प्राणी तक की जान ले सकती है. आज हम आपको दुनिया में पाए जाने वाले कुछ ऐसे ही खतरनाक और जहरीले जहरीले सांपों (Most Poisonous Snake) के बारे में बताने जा रहे हैं…

 

सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा

 

दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा है, जिसकी लंबाई तकरीबन 5 मीटर होती है. किंग कोबरा इतना खतरनाक सांप है कि अच्छे-अच्छे इससे खौफ खाते हैं. इसके जहर की महज एक बूंद पल भर में आपकी जान ले लेती है. कहा जाता है कि अगर किंग कोबरा हाथी को काट ले तो मिनटों में हाथी की मौत हो जाती है. किंग कोबरा इतना घातक होता है कि ये भूख लगने पर दूसरे सांपों को भी अपना शिकार बना लेता है.

 

सॉ-स्केल्ड वाइपर

सॉ-स्केल्ड वाइपर को गायब होने वाला सांप के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, इस सांप में गिरगिट की तरह गुण पाए जाते हैं, जो अपने आसपास के वातावरण के मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं. आपको पता ही नहीं चलेगा की ये सांप कहां छिपा बैठा है. शिकार करने के लिए ये सांप यही तरकीब अपनाता है. यह दिन के बजाय रात में शिकार करना पसंद करता है.

इसे भी पढ़ें-  Gold Rate: हौले हौले नीचे आ रहे गोल्‍ड के दाम, लाइट वेट डि‍जाइनर गहने बने ब्राइडल की पसंद