Breaking दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, MP पटना और देहरादून में भूकंप के तेज झटके, कटनी के भी कुछ हिस्सों में कंपन
Breaking दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, पटना और देहरादून में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इधर मध्यप्रदेश में भी कहीं कहीं भूकंप के झटकों की खबर है। कटनी जिले से भी कुछ हिस्सों में लोगों ने कम्पन महसूस किया। कटनी शहर के अलावा विजयराघवगढ़ में भी हल्का कम्पन लोगों ने महसूस किया है।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया. अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हाईराइज सोसाइटी में भी लोग असेंबली एरिया में इकट्ठा हुए.
भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.
news updating