Latestमध्यप्रदेश

CM शिवराज बोले- प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी, कटनी में मेडिकल कालेज दिया अब बनेगी हवाई पट्टी

खास बातें
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तिलक कालेज के पास मुड़वारा से भाजपा प्रत्याशी सन्दीप जायसवाल के पक्ष में किया चुनावी सभा को संबोधित.
बोले प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनेगी, विकास को गति मिलेगी, कटनी में हवाई पट्टी भी.
सीएम बोले- करप्शन, क्राईम और कमीशन का कांग्रेस में था बोलबाला, कहा-कमलनाथ के पाप से सरकार गिरी.
शिवराज ने कहा- प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी.
चौहान ने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया.

सरकार नहीं परिवार चलाता हूं

कटनी। मुझे तो कटनी वालों के दर्शन करने आना था मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूँ कि, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि अपना परिवार कैसे सुखी रहे और इसीलिए जनता के कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई। यह बात आज तिलक कालेज के समीप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुड़वारा प्रत्याशी संदीप जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते कहीं।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है मध्यप्रदेश भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आशीर्वाद मिलेगा। विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंचे तथा सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हुए क्योंकि शाम हो चुकी थी। करीब 4 घण्टे विलंब से पहुंचने के बावजूद यहां सीएम को सुनने लोग जमा थे।

इसे भी पढ़ें-  CM Of MP?: 10 दि‍संबर रविवार तक आएगा फैसला, कौन बनेगा मध्‍यप्रदेश सीएम

कमलनाथ पर मुख्य टारगेट

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि कमलनाथ मॉडल आयेगा। ये कमलनाथ मॉडल क्या है..? दरअसल करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है कमलनाथ मॉडल। ये मॉडल अब नहीं चलने वाला कमलनाथ जी, ये ओल्ड मॉडल है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे। कहते थे मामा खजाना खाली कर गया। लेकिन भाइयो-बहनो जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये वही कमलनाथ और कांग्रेस हैं, जो सवा साल के लिए आए थे और आकर प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। यही पाप के बोझ से कमलनाथ की सरकार गिरी।

कटनी को मेडिकल कालेज दिया

कटनी को लेकर उन्होनें कहा कि आचार संहिता के ठीक पहले मेने कटनी को मेडिकल कालेज की स्वीकृति दी सरकार बनेगी ओर मेडिकल कालेज में बच्चे पढ़ेंगे साथ ही बच्चों के मामा उनकी फीस देंगे।

जनता की सारी योजनाओं को बंद किया

शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने भाजपा की सारी योजनाएं बंद करने का पाप किया है। सवा साल में कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी। बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले 1000 रूपए बंद कर दिए। बच्चों के लैपटॉप छीन लिए। कन्या विवाह का पैसा ही नहीं दिया। तीर्थ यात्रा बंद कर दी, लेकिन अब फिर से हमने तीर्थ यात्रा शुरू की है और इस बार केवल रेल से नहीं हवाई जहाज से भी ले जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि, याद रखना, भारतीय जनता पार्टी है तभी लाडली बहना है, कांग्रेस आ गई तो ना लाडली बचेगी और ना बहना बचेगी। सभी योजनाओं पर ताले लग जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के खाते में 1250 रुपये से बढ़ कर 3 हजार रुपये आएंगे सरकार बनते ही दीदी मेरी लखपति बनेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि खाते में पैसा आ रहे हैं साथ ही यह भी कहा कि बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि संदीप के पास विकास का ब्लेंक चेक है जो चाहेगा भर लेगा कटनी के विकास में कमी नहीं होगी सीएम ने कटनी में हवाई पट्टी बनाने का भी वादा किया।

इसे भी पढ़ें-  Election News रिकॉर्ड बना गए बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज, कोई 28 तो किसी को मिली 290 से जीत

सीएम काफी विलम्ब से कटनी पहुंचे

सीएम काफी विलम्ब से कटनी पहुंचे इस दौरान भाजपा नेताओं ने उद्बोधन दिया। हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंचने पर जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। सभा स्थल पर महिला मोर्चा ने पुष्प वर्षा कर आगवानी की।

विधायक ने गिनाए विकास कार्य

इससे पहले निवर्तमान विधायक प्रत्याशी सन्दीप जायसवाल ने अपने कार्यकाल के विकास के कार्यों को जनता के समक्ष रख उन्होंने कहा कि कटनी में जितने कार्य उनके संकल्प पत्र में थे 90 फीसदी से अधिक पूरे हुए जबलपुर में एक पार्क नहीं कटनी में शहर के करीब तीन पार्क हैं शहर में 2 ओव्हर ब्रिज सड़कों की शानदार स्थिति आडिटोरियम खेल मैदान में निर्माण रिंग रोड सहित महिला कॉलेज की उपलब्धि सहित राज्य औऱ केंद्र सरकार के द्वारा कराए विकास कार्य बताए।

इसे भी पढ़ें-  MP CM? मुख्यमंत्री कौन बनेगा, विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, तोमर सहित कई बड़े नेता दिल्ली में, इधर एमपी में शिवराज निश्चिंत

पूर्वाग्रह से प्रेरित विरोध, अजय सरावगी का भाषण चर्चाओं में

श्री जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कतिपय लोगों के विरोध को पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया एवं जनता से आशीर्वाद मांग। संचालन सुनील उपाध्याय ने किया। इस दौरान समाज सेवी अजय सरावगी का भाषण भी काफी चर्चित रहा। उन्होनें कोविड काल सहित शहर के विकास में तथा कटनी में श्री जायसवाल की समाजसेवा पर काफी ओजस्वी उद्बोधन दिया।

इस अवसर पर बरेली के सांसद संतोष गंगवार विशेष तौर पर उपस्थित थे उन्होनें भी भाजपा सरकार की उपलब्धि को जनता के समक्ष रखा बेहतर संचालन चुनाव संयोजक सुनील उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन चमनलाल आनंद ने किया।

मंच पर जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रत्याशी संदीप जायसवाल, रामरतन पायल, चमनलाल आनंद, रामचंद्र तिवारी, मनीष पाठक, सुनील उपाध्याय, वैभवनाथ भारती, रमेश शुक्ला, डीडी बैनर्जी, अशोक विश्वकर्मा, विनोद तिवारी, चेतन हिंदुजा, रणवीर कर्ण, गीता गुप्ता, भावना सिंह, किरण जैन, अंकिता तिवारी, रम्मू साहू, अर्पित अग्रवाल, आशुतोष शुक्ला, सचिन तिवारी, वैंकटेश मिश्रा, अंबरीश वर्मा, रवि खरे, ललित जायसवाल, यज्ञदत्त मिश्रा, अजय शर्मा, महेश शुक्ला, संदीप दुबे, वागीश आनंद, मनीष दुबे, अभिषेक ताम्रकार, मृदुल मिश्रा, सीमा जैन, संकल्प तिवारी आदि मौजूद थे।