FEATUREDLatestSportsक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

World Cup 2023: SSS का कमाल-भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया, शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार, भारत की शान से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री

World Cup 2023: SSS का कमाल-भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया, शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार, भारत की शान से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्रीWorld Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया, शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार, भारत की शान से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री। शिवाजी की धरती पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लंका का संहार कर दिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है.

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से जगह बना ली है. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत की हरा नहीं पाई है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है.

 

इसे भी पढ़ें-  Katni Result कटनी की चारों सीटों पर भाजपा की अजेय बढ़त, संजय, प्रणय, संदीप, धीरेन्द्र जीत की ओर

शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार

 

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शिवाजी की धरती यानी मुंबई में अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाते हुए केवल 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 358 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. टीम इंडिया के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई.

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result Live 2023: आने लगे रूझान, मध्‍यप्रदेश में BJP 14, Congress 18

 

भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री

 

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया के 14 अंक हो चुके हैं. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने पूरी दुनिया में डंका बजाया है.

 

वानखेड़े में आया गिल-कोहली और अय्यर का बवंडर

 

टीम इंडिया ने इससे पहले 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 358 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए.

इसे भी पढ़ें-  तेलंगाना के DGP को मंहगा पड़ा रेड्डी से मिलना, चुनाव आयोग ने कर दिया निलंबित

 

टीम इंडिया ने ठोक डाले 357 रन

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया. रोहित ने मदुशंका की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इसके बाद अगली सफलता के लिए 29 ओवर से अधिक का इंतजार करना पड़ा. कोहली और गिल ने सतर्क शुरुआत के बाद मैदान के चारों तरफ रन जुटाए. कोहली ने मदुशंका पर चौके से खाता खोला जबकि गिल ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे.