FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Weather Forecast: इन राज्यों में चार दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 4 दिनों तक भारी बारिश संभव है। आईएमडी ने आज (गुरुवार) ये ताजा अपडेट दिया।

बताया कि 2 से 6 नवंबर के दौरान पूर्वी हवाओं के चलते तमिलनाडु, केरल-माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों पर भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

दक्षिण भारत में बारिश का दौर रहेगा जारी

 

इसे भी पढ़ें-  Train Update: ट्रेनें 18 घंटे तक लेट; बारिश और खराब मौसम के कारण 12 उड़ानें निरस्त, एयरपोर्ट पर हंगामा

स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मन्नार की खाड़ी से सटे बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से ऊपर बना है। एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के ऊपर है। दोनों सिस्टम कुछ समय तक बनी रहेंगी। अगले चार से पांच दिनों तक केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों के साथ तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-  Vastu For Room: पलंग लेने के पहल कर लें लकड़ी की जांच !, एनर्जी बूस्टिंग खैर, सागौन, अर्जुन से बना बेड लाभकारी

केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की गई

 

मौसम विभाग के अनुसार 1 से 2 नवंबर के बीच भारी बारिश दर्ज की गई। कोझिकोड में 9 सेमी, कुरुदामनिल में 8 सेमी और वजहक्कुन्नम में 7 सेमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं, तमिलनाडु में अगले 24 घंटे काफी बारिश हुई। रामानाधि में 9 सेमी, कराईकल में 8 सेमी, रामनाथपुरम में 8 सेमी, मंजोलाई में 7 सेमी और अरुप्पुकोट्टई में 7 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इसे भी पढ़ें-  खिरवा गांव की बेटी स्वाति मौर्य ने की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता