शोभना बंदोपाध्याय ने पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया
कटनी। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (आईआरएसएसई) वर्ष -1987 बैच की वरिष्ठ रेल अधिकारी श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने पश्चिम मध्य रेलवे में आज 1 नवम्बर 2023 को महाप्रबन्धक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
श्रीमती बंदोपाध्याय पश्चिम मध्य रेलवे में महाप्रबन्धक जैसे महत्वपूर्ण पद का कार्यभार ग्रहण करने वाली पहली महिला रेल अधिकारी हैं। महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे रेलवे बोर्ड में प्रिन्सिपल एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (विजिलेंस) के पद पर कार्यरत थीं ।
दीर्घ अनुभवों की धनी श्रीमती बंदोपाध्याय ने मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और उत्तर रेलवे के विभिन्न मण्डलों के साथ-साथ उत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं रेलवे बोर्ड में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। श्रीमती बंदोपाध्याय के लिए पश्चिम मध्य रेलवे भी नया नहीं है, वे पहले भी पमरे में संकेत एवं दूरसंचार विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत रही हैं ।
श्रीमती बंदोपाध्याय भारतीय रेलवे की ऐसी विशिष्ट महिला इंजीनियर्स में से एक हैं जिन्हें रेलवे परिचालन प्रबन्धन, प्लानिंग, डिजाइन और नियंत्रण, रख-रखाव, निर्माण और विभिन्न परियोजना प्रबंधन में समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने रेलवे के कामकाजी बुनियादी ढाॅंचे के विकास, आईटी, सिग्नल एवं टेलीकाॅम सम्पत्तियों के आधुनिकीकरण, व्यवसाय विकास और ग्राहक सेवा, संरक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है ।
रेल सेवा के दौरान उनके कार्य और नेतृत्व को विभिन्न मंचों पर सराहा गया और सम्मानित भी किया गया है। नागपुर में मण्डल रेल प्रबन्धक के तौर पर कार्यरत रहते हुए उन्हें सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में बेस्ट लीडरशीप एंड परफार्मेन्स एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
You must be logged in to post a comment.