निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने एक्शन में कटनी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Katni Police Action विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक एवं समय-समय पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत कर अवैध शराब बेचने वालों, मादक पदार्थ बेचने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें।
रात को बेवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों, तेज आवाज के डीजे, याताया नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों, आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरूध्द कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये हैं।
निर्देश के परिपालन में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कटनी पुलिस द्वारा कई कार्रवाई की गई।
जिलाबदर
पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आदतन अपराधिक प्रवृति के 40 अपराधियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई।
एन.एस.ए
लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने व कई अपराधों को कारित करने वाले अपराध के पर्याय बने 03 व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( रा.सु.का) की कार्यवाही जिला दण्डाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी के प्रतिवेदन पर की गई
मोटर.व्हीकल.एक्ट
कटनी पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले ,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालक के विरूध्द जुर्माना 10000 रू. , ब्लेक फिल्म चढ़े शीशे युक्त वाहनों पर कार्यवाही 116, जुर्माना 58000 रू., रेड लाईट जम्प वाहन चालकों पर कार्यवाही 45 जुर्माना – 22500 रू., बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही 170 जुर्माना – 85000 रू. , ओवरलोड माल वाहनो पर कार्यवाही 10 जुर्माना 80000 रू., दोपहिया वाहनो पर तीन सवारी के विरूध्द कार्यवाही 13 जुर्माना – 6500, चारपहिया वाहनो में सीटबेल्ट न लगाकर वाहन चलाने के विरूध्द कार्यवाही 370 जुर्माना – 185000, दोपहिया वाहनो पर हेलमेट न लगाने पर कार्यवाही 936 जुर्माना – 280800 रू., इसी प्रकार MV ACT की अन्य धाराओं के तहत 419 चालान कर 225800 रु जुर्माना वसूला गया । आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में MV ACT की धाराओं के तहत कुल 2085 चालान किये गये व 953600 रु जुर्माना वसूला गया।
आर्म्स एक्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 29 व्यक्तियों से 29 अवैध हथियार जैसे कट्टा,बंदूक,बका,चाकू इत्यादि बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
जुआ.एक्ट
कटनी पुलिस द्वारा जुआड़ियों के खिलाफ 15 प्रकरण दर्ज कर 63 जुआड़ियो से 1,74,470 रु की राशी व जुआ की सामग्री जप्त की गई।
सट्टा
अवैध सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 40 व्यक्तियों के विरुद्ध 40 प्रकरण दर्ज कर 20605 रु व सट्टा की सामग्री जप्त की गई।
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय एवं परिवहन करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक से सख्त निर्देशन में कटनी पुलिस द्वारा 20 व्यक्तियों पर 16 प्रकरण दर्ज कर 1050 लीटर कुल कीमती 245100 रु शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
धारा 34(ए) आबकारी एक्ट अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय एवं परिवहन करने वाले 362 व्यक्तियों पर 359 प्रकरण दर्ज कर 944 लीटर कुल कीमती 44,8830 रु शराब* बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
एन.डी.पी.एस.एक्ट
पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए 05 व्यक्तियों पर 05 प्रकरण दर्ज कर 15.8 किलो.ग्राम कीमती 15800 रू. अवैध गाँजा* बरामद किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कटनी पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 260 व्यक्तियों पर 110 जा.फौ के तहत, 107,116(3) जा.फौ के तहत 1398 व्यक्तियों पर 1216 प्रकरण , 151 जा.फौ के तहत लोकशांति भंग करने वाले 125 व्यक्तियों पर 119 प्रकरण, धारा 145 जा.फौ के तहत 05 प्रकरण, 16 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गइ। पुलिस एक्ट के तहत 166 व्यक्तियों पर 166 प्रकरण दर्ज किये गये।
स्थाई वारंट
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी स्थाई वारंटो की तामीली कर व फरार वारंटियो की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद 129 स्थाई वारंट तामील किये गये इसी क्रम में विभिन्न प्रकरणों के 231 गिरफ्तारी वारंट कटनी पुलिस द्वारा तामील किये गये।
धारा 122(बी)
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बाद भी आचरण में सुधार न होने पर 09 व्यक्तियों पर धारा 122(बी) के तहत 09 प्रकरण दर्ज किये गये।