Latestमध्यप्रदेश

माधवनगर में Murder, शराब पीने को लेकर हुआ चाकू के हमले से कर हत्या

कटनी। माधव नगर थाना अंर्तगत अमीरगंज में गत रात्रि एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण शराब पीने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में अहम सुरा ग मिले है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी विजय पिता देवीशरण (60) से शराब पीने को लेकर एक युवक से विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने विजय तिवारी पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को क्षेत्र के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब् जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार् टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सीने में धारदार हथियार के चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द हीआरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Parliament: राज्यसभा ने डाकघर विधेयक 2023 को मंजूरी दी, राज्यसभा में मेरा निलंबन समाप्त हुआ और न्याय हुआ: राघव