आखिर क्या है स्टैंड अलोन 5G, भारत में सिर्फ Jio के पास है ये सर्विस, जाने क्यों है सबसे खास
Internet Connection: आखिर क्या है स्टैंड अलोन 5G, भारत में सिर्फ Jio के पास है ये सर्विस, जाने क्यों है सबसे खास। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की AGM के दौरान एक खास टर्म का इस्तेमाल किया गया था जो ‘Stand Alone 5G’ है. इस टर्म का मतलब अधिकतर लोग नहीं जानते हैं, हालांकि ये हमारे देश को एक नई दिशा देने की दृष्टि से एक बेहद ही जरूरी सर्विस है. बता दें कि Jio की तरफ से ये दावा किया गया था कि दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस देश के कोने में पहुंचा दी जाएगी और ऐसा ही हो रहा है. बता दें कि इन सब के बीच Stand Alone 5G सर्विस के बारे में आपको जानकारी होने ही चाहिए, Jio इसे True 5G सर्विस भी कहता है. हालांकि ये सर्विस असल में है क्या और ये कैसे काम करती है, इस बारे में आज हम आपको बताएंगे.