कैमोर पुलिस की कार्रवाई: 7 पेटी शराब सहित 1 लाख 17 हजार नगद किए जप्त
कटनी। कैमोर पुलिस की कार्रवाई: 7 पेटी शराब सहित 1 लाख 17 हजार नगद जप्त किया। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में कैमोर पुलिस ने 31अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर ग्राम पड़रेही मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर मोटरसाइकिल में आरोपी अभिलाष पाल पिता राजमोहन पाल, निवासी औरंगाबाद बिहार व अक्षय सूरी पिता सुनील कुमार सूरी , निवासी पलामू झारखंड हाल निवासी गांव भटूरा सतना के कब्जे से 07 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब, एंड्रॉयड मोबाइल कीमत लगभग 10000 रूपए कुल 1 लाख 17 हजार रुपए मशरूका जप्त कर आरोपी गणों के विरुद्ध तहत कार्रवाई की गई,
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुदेश सुमन, सउनि अखिलेश मिश्रा, प्रआर अतुल तिवारी, आर विनोद गायकवाड़, आर सौरभ की सराहनीय भूमिका रही । अपराधियों के विरुद्ध कटनी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।