Latest

1 नवंबर को होगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन

कटनी: 1 नवंबर को होगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 1 नवंबर 2023 को किया जायेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तदोपरान्त राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किये जाएगें।

इसे भी पढ़ें-  Vidhan Sabha Election Exit Poll Result 2023 Live: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानें- छत्तीसगढ़ में बराबरी की टक्कर, कांग्रेस को फायदा

अपर कलेक्टर  साधना परस्ते द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन एवं आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी का दायित्व श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया है।

 

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु मंच एवं संपूर्ण कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन की लाईट, माईक, साउण्ड, पेयजल एवं बैठक व्यवस्था का दायित्व निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल को सौपा गया है।

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान, स्थानीय कार्यक्रमों व मंच संचालन, प्रस्तुतीकरण एवं छात्र-छात्राओं से मध्यप्रदेश गान का दायित्व श्री पृथ्वीपाल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। जबकि कार्यक्रम के दौरान परेड सलामी हेतु नीरज सिंह ठाकुर डिस्ट्रीक कमाडेंट कटनी व कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों – कर्मचारियों की उपस्थिति का दायित्व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अधीक्षक एवं श्रीमती दीप्ती सिंह सहायक अधीक्षक को सौपा गया है।

इसे भी पढ़ें-  टाइगर अभी जिंदा है !, चुनाव में शिवराज के लिए क्या साबित हुआ X फैक्टर