#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2018

Election चर्चा में थे जो नजारे: कहीं रैली तो कहीं भागदौड़ में नामांकन, कटनी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद में किसने जमा किया फार्म, देखें लिस्ट, कौन अपने साथ रखा था मोर पंख

Election News प्रदेश में आज नामांकन के आखिरी दिन रोचक नजारे देखने मिले। कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी की रैली की चर्चा रही। आइये जानते हैं क्या क्या खास हुआ अंतिम दिन जिसकी चर्चा थी। कैलाश विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से 16 मिनट पहले विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुदनी में नामांकन जमा किया।

संजय पाठक अपने साथ मोर पंख लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे

कटनी में विजयराघवगढ़ से प्रत्याशी संजय पाठक अपने साथ मोर पंख लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे वे पूरे समय मोर पंख साथ रखे थे जो काफी चर्चा का विषय था। 

इधर कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्योति दीक्षित ने नामांकन दाखिल किया ज्योति की रैली में काफी लोग शामिल हुए जिसकी चर्चा भाजपाइयों में भी होती दिखी। वहीं आम आदमी पार्टी से सुनील मिश्रा भी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। चर्चा तब तेज हुई जब भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा ने भी नामांकन अंतिम समय दाखिल किया। मंजूषा गौतम ने घोड़े पर बैठ नामांकन जमा करने पहुंचीं। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय राघवेंद्र सिंह “बसंत” ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान के साथ कटनी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें-  Cabinet Decision: 5 वर्षों तक चलती रहेगी गरीब कल्याण अन्न योजना, महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा ड्रोन

उधर बहोरीबंद में प्रणय पांडे अपनी मां के साथ फार्म जमा करने पहुंचे। यहीं से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर महतो ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडे भी चर्चा करते नजर आए। 

एडवोकेट मंजूषा गौतम ने घोड़े पर बैठ नामांकन जमा करने पहुंचीं।

एडवोकेट मनोज बाझल ने बसपा से चुनावी नामांकन फार्म जमा किया।

अंतिम दिन में एडवोकेट मनोज बाझल ने बहुजन समाज पार्टी से चुनावी नामांकन फार्म प्रस्तुत किया फार्म जमा करने के दौरान उनके साथ बसपा के जिला अध्यक्ष जागीर सिंह भट्टी ,श्रीमती सविता बाझल तथा बसपा के कटनी विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री उत्तम साकेत थे। मतलब कहा जा सकता है कि कटनी में बसपा ने भी ताल ठोंकी।

इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: राशन कार्ड वालों के ल‍िए मोदी कैब‍िनेट ने का बड़ा फैसला, 5 साल तक म‍िलेग यह सुव‍िधा
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय राघवेंद्र सिंह “बसंत ” ने नामांकन दाखिल किया

कटनी जिले में कहां कितने नामांकन जमा हुए

बड़वारा

बड़वारा में जमा नामांकन

विजयराघवगढ़

विजयराघवगढ़ में जमा नामांकन

बहोरीबंद

कटनी में जमा नामांकन लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

निर्वाचन
ज्योति की रैली की चर्चा

उधर प्रदेश में इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्र एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को नामांकन पत्र जमा किए। विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से ठीक नौ मिनट पहले दोपहर 2.51 बजे नामांकन पत्र जमा किया। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय और बेटा आकाश विजयवर्गीय भी उनके साथ थे।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुहुर्त का करते रहे इंतजार

विजयवर्गीय और मेंदोला तय समय तीन बजे से आधा घंटा पहले कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए थे, लेकिन मुहुर्त के चक्कर में उन्होंने इंतजार किया। विजयवर्गीय ने दोपहर तीन बजे से 16 मिनट पहले मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। इसके बाद वे परिसर में इंतजार करने लगे। दोपहर 2.51 बजे वे पीठासीन अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र जमा किया।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

कैलाश विजयवर्गीय ने समय खत्म होने से 16 मिनट पहले विधानसभा क्षेत्र दो से भाजपा प्रत्याशी मेंदोला का नामांकन पत्र जमा करवाया। इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में से छह के भाजपा प्रत्याशी सोमवार दोपहर राजवाड़ा पर जमा हुए। यहां से वे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय की तरफ बढ़े, लेकिन नामांकन पत्र समय पर जमा करने के लिए विजयवर्गीय और मेंदोला रैली वाहन से उतरकर कार से कलेक्टर कार्यालय रवाना हो गए।

  1. सोमवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। मुहूर्त का इंतजार करते रहे विजयवर्गीय और मेंदोला।
  2. रैली के रूप में निकले थे, लेकिन समय खत्म होने की आशंका में वाहन से उतरकर कार से कलेक्टोरेट पहुंचे।
  3. राजवाड़ा पर भाजपा के नेता रैली शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस की रैली भी वहां पहुंच गई।