NDA की मीटिंग से पहले का Video वायरल: PM मोदी ने भले ही चिराग पासवान के थपथपाए हों गाल, ‘चाचा’ क्या छोड़ेंगे ‘भतीजे’ के लिए सीट?
Chirag Paswan vs Pashupati Paras: PM मोदी ने भले ही चिराग पासवान के थपथपाए हों गाल। रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी एलजेपी दो गुट में बंट गई, जिसमें से एक गुट के नेता उनके भाई पशुपति पारस हैं, तो दूसरे गुट के नेता बेटे चिराग पासवान हैं.
लोकसभ चुनाव 2024 से पहले आज का दिन बेहद महत्तवपूर्ण है. आज के दिन बीजेपी के नेतृत्व में NDA ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए अपनी 38 सहयोगी पार्टियों के साथ मंथन कर आगे की रणनीति बना रही है.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी दलों की आज दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. इस बैठक में 26 दलों का जमावड़ा एकत्र हुआ. इसमें खास बात यह रही कि 26 अलग-अलग दलों के गठबंधन का INDIA रखा गया है. आज यह साफ हो गया कि लोकसभा का चुनाव दो ध्रुवी होने जा रहा है. एक NDA की 38 पार्टियां है तो वहीं दूसरी विपक्षी संगठन INDIA में 26 पार्टियां हैं.
#WATCH आज दिल्ली में हुई NDA की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए। pic.twitter.com/KrGhPbkutg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
दिल्ली के अशोका होटल में फिलहाल एनडीए की बैठक जारी है. इससे पहले बैठक की कई तस्वीरें सामने आयी हैं. इन्हीं तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो राजनीतिक तौर पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. यह तस्वीर है बिहार की पार्टी लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की.
चिराग पासवान का पैर छुते हुए वीडियो वायरल
चिराग पासवान वो नाम है जो हमेशा से बीजेपी का समर्थन करते रहे हैं. बैठक से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में चिराग पासवान पीएम मोदी के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी उनको अपना प्यार दिखाते हुए अपने गले से लगा लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एनडीए घटक के नेताओं के बीच पीएम मोदी ने चिराग को अपने पास बुलाते हैं. इसके बाद चिराग उनके पैर छूते है और फिर पीएम उनको गालों को थप-थपाते हुए गले लगा लेते हैं.