FEATUREDLatestधर्मराष्ट्रीय

Shukra Gochar 2023 in Kanya: Dipawali Rashi- 27 दिन तक दोनों हाथों से धन बटोरने के लिए तैयार हो जाएं ये लोग, शुक्र बना देंगे राजा

Shukra Gochar 2023 in Kanya: Dipawali Rashi- 27 दिन तक दोनों हाथों से धन बटोरने के लिए तैयार हो जाएं ये लोग, शुक्र बना देंगे राजा, ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र को भौतिक सुख का कारक माना गया है. जब भी शुक्र राशि बदलते हैं तो लोगों की धन, विलासिता, प्रेम पर असर डालते हैं.

आने वाले 3 नवंबर 2023 को शुक्र गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र 3 नवंबर को सुबह 05 बजकर 13 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 12 नवंबर को शुक्र हस्त और 24 नवंबर को चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके पश्चात 30 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह नवंबर के पूरे महीने शुक्र कुछ राशि वालों पर विशेष तौर पर मेहरबान रहेंगे.

शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव

वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव और आराध्या जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि के जीवन में प्रेम की दस्‍तक होगी. परिवार में सुखों का आगमन होगा. संतान सुख की प्राप्ति होगी. आपको मान-समान, पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. वृषभ राशि के जातकों का प्रेम विवाह तय हो सकते हैं. आपकी आय बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-  MP में कौन बनेगा CM: दिल्ली में जल्द होगा फैसला

तुला राशि: तुला राशि के भी स्वामी शुक्र हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों को धन लाभ होगा. कई स्‍त्रोतों से पैसा मिलेगा. आप अपने सुख के लिए पैसा खर्च करेंगे. नया मकान या वाहन खरीद सकते हैं. रिश्ता तय हो सकता है. आपको बड़ा पद और प्रतिष्‍ठा भी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-  Love Jihad: धर्म परि‍वर्तन के बाद हरदोई से हरि‍याणा ले गए: युवती को जबरन खिलाया गोमांस, दुष्कर्म भी किया, शोएब सहि‍त 5 अज्ञात पर रिपोर्ट

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि को शुक्र गोचर आय बढ़ाएंगे. आपको किस्‍मत का साथ मिलेगा. आय के नए स्तोत्र बनेंगे. करियर और कारोबार में भी मनमुताबिक सफलता मिलेगी. नवंबर माह में सूर्य देव भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. इससे वृश्चिक राशि के जातकों को नवंबर महीने में बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur News दलित महिला के साथ बर्बरता: पुलिस ने कपड़े उतरवाकर की पिटाई, आई गंभीर चोटें

मीन राशि: मीन राशि वालों को शुक्र गोचर जीवनसाथी से सुख दिलाएंगे. विभिन्‍न क्षेत्रों में शुभ फल मिलेगा. सिंगल जाताकों का विवाह तय हो सकता है. पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होंगे. शुक्र गोचर मीन राशि वालों को कामकाज में भी शुभ फल देगा.