Latest

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश में कैसे हुआ बालासोर जैसा ट्रेन एक्सीडेंट? इस वजह से आपस में टकरा गईं 2 ट्रेनें

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में 2 ट्रेनों की टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि आखिर एक बार फिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?

 

आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में एक बार फिर ओडिशा के बालासोर जैसा हादसा हुआ. 2 ट्रेनों की टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-  10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय

 

इसी दौरान दूसरी ट्रेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी रहा. रेलवे ने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे क्षेत्र में न फंसे. इसके साथ ही पटरियों को ठीक करने का भी काम जारी है, लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि आखिर एक बार फिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?

 

आंध्र प्रदेश में कैसे हुआ बालासोर जैसा ट्रेन एक्सीडेंट?

एक्सीडेंट को लेकर पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई. पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया, ‘यह दुर्घटना संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई. विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गई.’

इसे भी पढ़ें-  प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी सेना

 

सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ क्या है?

 

सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ शब्द की व्याख्या करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा कि यह तब होता है, जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने के बजाय उसे क्रॉस कर आगे बढ़ जाती है. उन्होंने आगे बताया कि पीछे की ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई है और ये किस कारण से गई है ये जांच से पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: मध्‍यप्रदेश में 3 में से 2 एग्जिट पोल पर BJP की सरकार, 1 में कांटे की टक्कर

 

बता दें कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. एक्सीडेंट के कारण विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गया.