FEATUREDLatestSportsखेलराष्ट्रीय

INDIA Win: बुमराह-शमी के कहर से बच नहीं पाए अंग्रेज, 100 रन से जीती टीम इंडिया

India vs England Updates, World Cup 2023: INDIA Win: बुमराह-शमी के कहर से बच नहीं पाए अंग्रेज, 100 रन से जीती टीम इंडिया,  भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का सिक्सर लगा दिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट कर दिया. वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार छठी जीत है
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत दर्ज की. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट कर दिया. वर्ल्ड कप में भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को हराया है. पेसर मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले. स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 29वां मैच है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट झटके जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले. मार्क वुड ने भी एक विकेट लिया.

 

इसे भी पढ़ें-  LIVE Chhattisgarh Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्‍कर, भाजपा 44, कांग्रेस 45 पर आगे, सीएम बघेल सहित कई दिग्‍गज पीछे

इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई. भारत को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी हरा नहीं सका है. इंग्लैंड की बात करें तो टीम सिर्फ 1 ही मैच अब तक जीत पाई है. इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है. हालांकि, टीम बचे हुए मुकाबले जीतकर कुछ अच्छी यादें लेकर अपने घर लौटना चाहेगी, लेकिन भारत के सामने आज कड़ी चुनौती होगी. टीम इंडिया न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीमों को पस्त कर यहां पहुंची है.

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results Live: मध्य प्रदेश में 163 सीटों पर भाजपा आगे, 4 सीटों पर भाजपा की जीत, शिवराज, सिंधिया और वीडी शर्मा ने मनाया जश्न

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में खेलने वाली टीम के साथ ही इस मैच भी खेल रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी अपनी पिछले मैच वाली टीम के साथ ही खेलने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड के नाम 4 जबकि भारत 3 मैच जीता है और 1 मैच टाई हुआ है. आखिरी बार भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने में सफल रही थी. इसके बाद से इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है. ऐसे में इस मैच में भारत बदला जरूर लेना चाहेगा.

इसे भी पढ़ें-  Election Update: कटनी प्रदेश का पहला मीडिया सेंटर जहां वाई-फाई सुविधा उपलब्ध