IND Vs ENG ODI World Cup 2023 Today Live Cricket Score: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, बुमराह-शमी के बाद कुलदीप ने बरपाया कहर
IND Vs ENG ODI World Cup 2023 Today Live Cricket Score: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, बुमराह-शमी के बाद कुलदीप ने कहर बरपाया, वनडे विश्व कप के 29वें मैच में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से हो रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की पारी के 20 ओवर समाप्त
इंग्लैडं के पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने पांच विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली क्रीज पर हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी कर ली है।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। बटलर 23 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर मोईन अली हैं।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का स्कोर 13 ओवर में 45/4
इंग्लैंड की टीम चार विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान जोस बटलर और मोईन अली कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रहे हैं। दोनों का ध्यान अभी रन से ज्यादा विकेट को बचाने पर है। इंग्लैंड ने 13 ओवर में चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। बटलर ने 17 गेंद पर पांच और मोईन ने 10 गेंद पर चार रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को पांचवीं सफलता का इंतजार है। इस जोड़ी के टूटने के बाद इंग्लैंड की टीम काफी दबाव में आ जाएगी। अभी लियाम लिविंगस्टोन के विशुद्ध बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस विश्व कप में फॉर्म में नहीं हैं।
IND vs ENG Live: शमी ने बेयरस्टो को भी किया आउट
मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई। यह मैच में उनका दूसरा विकेट है। शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड के ओपनर ने 23 गेंद पर 14 रन बनाए थे। उनके आउट होने के बाद मोईन अली क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर कप्तान जोस बटलर खड़े हैं।
IND vs ENG Live: स्टोक्स का नहीं चला बल्ला
बेन स्टोक्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 10 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इंग्लैंड के अब तीन विकेट गिर गए हैं। आठ ओवर में उसने 33 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो का साथ देने के लिए जोस बटलर आए हैं।
IND vs ENG Live: बुमराह ने दो गेंद पर लिए दो विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को आउट किया। मलान 17 गेंद पर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए जो रूट पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला भारत के पक्ष में ही आया। इंग्लैंड का स्कोर पांच ओवर में दो विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो के साथ बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की पारी शुरू
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। इंग्लैंड ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। मलान 10 और बेयरस्टो चार रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG Live: भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके। वहीं, श्रेयस एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में पचास रन बनाए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। शतक से 13 रन दूर रोहित आदिल रशीद की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
रवींद्र जडेजा आठ रन बनाकर आउट हुए। आखिर में सूर्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 47 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। शमी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह 25 गेंद में 16 रन बना सके। कुलदीप नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड को एक विकेट मिला।
IND vs ENG Live: भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया
भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑलआउट नहीं हुई है।भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
IND vs ENG Live: भारत को आठवां झटका
47वें ओवर में 208 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा। सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चूक गए। वह 47 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 214 रन है।
IND vs ENG Live: भारत को सातवां झटका
भारत को 183 के स्कोर पर सातवां झटका। मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। फिलहाल जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 183 रन है।
IND vs ENG Live: भारत को छठा झटका
41वें ओवर में 182 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा। आदिल रशीद ने रवींद्र जडेजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 13 गेंद में आठ रन बना सके। 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट गंवाकर 183 रन है। फिलहाल सूर्यकुमार यादव का साथ निभाने मोहम्मद शमी आए हैं।
IND vs ENG Live: रोहित शर्मा आउट
37वें ओवर में 164 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 101 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। रोहित ने पांचवें विकेट के लिए सूर्यकुमार के साथ 33 रन की साझेदारी निभाई। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 165 रन है। फिलहाल रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live: रोहित और सूर्यकुमार क्रीज पर
36 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 99 गेंद में 87 रन और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs ENG Live: भारत का चौथा विकेट गिरा
131 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। डेविड विली ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। अब रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 137/4 है।