FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Kerala Blasts: शख्स ने धमाकों की जिम्मेदारी ली, वीडियो पोस्ट किया; बोला- संगठन की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं

Kerala Blasts: शख्स ने धमाकों की जिम्मेदारी ली, वीडियो पोस्ट किया; बोला- संगठन की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून-व्यवस्था एमआर अजित कुमार ने कहा कि विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। डोमिनिक मार्टिन नाम के व्यक्ति ने त्रिशूर जिले के कोडकारा थाने में आत्मसमर्पण किया है और उसका दावा है कि उसने ही विस्फोट किया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में हुए भीषण धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कलमश्शेरी में एक ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया। इसे कई टीवी चैनलों पर प्रसारित भी किया गया। वीडियो में उसने खुद की पहचान मार्टिन बताई और दावा किया कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि संगठन की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं।

 

इसे भी पढ़ें-  10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय

इस बीच धार्मिक समूह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति वर्तमान में उनके संगठन का हिस्सा नहीं है। वहीं, विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि सभी को बम धमाकों और इसके बाद हुए गंभीर नतीजों के बारे में पता चल गया होगा। वीडियो अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।

उसने कहा कि वहां क्या हुआ, मुझे ठीक से पता नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि योजना कामयाब हो गई है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। वीडियो इसलिए बनाया, ताकि सभी इसकी वजह पता हो। मैं यह वीडियो अच्छी तरह से सोच-समझकर बना रहा हूं।

इसे भी पढ़ें-  Election: मतगणना के चलते 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक गल्ला मंडी प्रांगण एवं फल-सब्जी मंडी प्रांगण में क्रय- विक्रय व अन्य आवागमन बंद

व्यक्ति ने कहा कि वह 16 साल तक ‘यहोवा के साक्षी’ ईसाई धार्मिक समूह का हिस्सा रहा है। इस संप्रदाय की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में हुई थी। शुरू में मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लगभग छह साल पहले मुझे लगा कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे। यह संगठन अच्छा नहीं है। उनकी शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं।

उसने दावा किया कि उसने संगठन को अपनी शिक्षाओं में सुधार करने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। इसलिए मैंने यह कदम उठाया। संगठन और इसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है, इसलिए इसे खत्म करना होगा। मैं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं, इसलिए मुझे ढूंढने की कोई जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  को ट्रेनिंग दीजिए, 1 साल का मानदेय हम देंगे- सीएम योगी

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून-व्यवस्था एमआर अजित कुमार ने कहा कि विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। डोमिनिक मार्टिन नाम के व्यक्ति ने त्रिशूर जिले के कोडकारा थाने में आत्मसमर्पण किया है और उसका दावा है कि उसने ही विस्फोट किया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।