EntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

रिलीज के पहले ही दिन Tejas का कलेक्शन डाउन, कंगना ने वीडियो शेयर कर की रिक्वेस्ट

Ranaut Tejas:रिलीज के पहले ही दिन Tejas का कलेक्शन डाउन, कंगना ने वीडियो शेयर कर रिक्वेस्ट की । कंगना रनौत की तेजस (Tejas) रिलीज हो चुकी है. लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा कमाल ना दिखा सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी. ऐसे में अब खुद कंगना के सुर काफी बदले-बदले दिखे. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने ऑडियंस से थियेटर में आने और फिल्म देखने की अपील कर दी है.

फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, थ्रिलर है, कहानी दमदार है और देशभक्ति की भावना से लबरेज है. बावजूद इसके फिल्म को दर्शक नहीं मिले. पहले दिन कलेक्शन काफी ठंडा रहा. लिहाजा अब कंगना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो थियेटर पर पड़ी कोविड की मार की दुहाई दे रही हैं और कह रही है कि अगर ऑडियंस को उरी और मैरी कॉम जैसी फिल्में पसंद आई है तो तेजस भी पसंद आएगी उसे जरूर देखें.

 

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी

बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सिर्फ सवा करोड़ की कमाई ही कर पाई है. जो फिल्म के बजट के हिसाब से काफी कम है. धमाकेदार ओपनिंग से फिल्म चूक गई है. हालांकि अब कंगना की रिक्वेस्ट का क्या असर होता है ये देखना दिलचस्प होगा. वीकेंड पर फिल्म की थोड़ी और रफ्तार देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur Election Result Live 8 में से 7 सीटों के साथ जबलपुर में चली भाजपा की आंधी

तनु वेड्स मनु 3 भी बनेगी
हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने क्लियर कर दिया है कि जल्द ही वो तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग करने जा रही है. 2011 में रिलीज तनु वेड्स मनु और 2015 में आई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जबरदस्त हिट रही थी और फिल्म ने कमाल का बिजनेस किया था. यही वो फिल्म थी जिसने कंगना को बॉलीवुड की सुपरस्टार बना दिया. अब इसी फिल्म की तीसरी किश्त की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार आर माधवन फिल्म का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक संशय बरकरार है. क्योंकि एक इंटरव्यू में माधवन कह चुके है कि अब वो मनु का किरदार निभाना नहीं चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें-  मातृशक्ति का आशीर्वाद दर्शाता है विजयराघवगढ़ ने मुझे हमेशा अपना बेटा अपना भाई समझा: संजय पाठक