Pyaj Bhav: प्याज पर सियासत तेज, बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा, पहनी प्याज की माला
Pyaj Bhav: प्याज पर सियासत तेज, बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा, पहनी प्याज की माला। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा। इस दौरान मंच पर मौजूद अन्य प्रवक्ता गले में प्याज की माला पहने हुए नजर आए। इधर, डॉ. रागिनी नायक ने कविता गाकर भाजपा सरकार पर मंहगाई को लेकर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज के बढ़ते दाम जनता को खून के आंसू रूला रहा है। पहले 200 पार टमाटर और अब 80 से 90 ₹ किलो प्याज से आम जनता बेहाल है। बढ़ती महंगाई पर तंज कसते हुए नायक ने कहा कि भाजपा जनता के जख्मों में नमक लगाने का काम करती है।
किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा
नायक ने कहा कि किसानों को फसलों को लेकर सही दाम नहीं मिल पा रहा है। उनका बुरा हाल है। गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई पर स्मृति ईरानी अब कुछ नहीं बोलती हैं। मीनाक्षी लेखी को बताना चाहिए कि एमपी में आटा, दाल और दूध सब दोगुने दाम पर क्यों आ गया है। एक तरफ महंगाई है, कमाई नहीं है। नौकरियां नहीं हैं। कर्ज 4.50 लाख करोड़ रुपए पार हो गया है।
बस मंदिर-मस्जिद का मुद्दा
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए नायक ने कहा कि बीजेपी चुनाव में मंदिर और मस्जिद लेकर आती है। बीजेपी के पास जनता से जुड़े मुद्दे नहीं हैं। राम जी ने कहा है कि छल कपट मोहि न भावा। बीजेपी सिर्फ धर्म पर राजनीति करती है। चुनाव के समय सिर्फ धर्म की बात करती है। बीजेपी के विदिशा और गुना में प्रत्याशी घोषित करने पर नायक ने कहा कि अब इनके पास प्रत्याशी नहीं बचे हैं वही थके हुए लोगों को टिकट दिया है।