katniLatestमध्यप्रदेश

चोरी की मोटर साइकिल लिए मिला जिलाबदर का आरोपी

कटनी। थाना कुठला जिला कटनी म.प्र.शिवाजी नगर कटनी से चोरी बजाज पल्सर मोटर साइकिल को मैहर के कुख्यात एवं जिला बदर आरोपी से किया गया जप्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप.निरी. हरवचन सिंह कुडापे द्वारा कार्यवाही कर चोरी गई मोटर साइकिल का खुलासा 01 आरोपियो को मोटर साईकिल सहित गिरफ्तारकिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 19/10/23 के रात्रि 03/00 से 04/00 के मध्य शिवाजी नगर कटनी में अज्ञात चोरो द्वारा घर के बाहर रखी बजाज पल्सर मोटर साईकिल लगभग 25 हजार रुपये की चोरी कर लेने पर थाना कुठला में अपराध क्र0 888/22 धारा 379 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल की तलाश की गई । तलाश दौरान दिनांक 28/10/2023 की रात आरोपी निक्की उर्फ मिक्की चौरसिया पिता मायानिधि चौरसिया उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 राम मंदिर के पास पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला थाना मैहर जिला सतना (म.प्र.) को के कब्जे से बजाज पल्सर मोटर सायकल MP21 MS 2440 को थाना कोतवाली जिला सतना जप्त किया गया है । इसके पूर्व आरोपी जिला सतना हाल मैहर का कुख्यात आरोपी है । जिसके विरुध थाना मैहर में धारा 307,325,341,327,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये है एवं वर्ष 2020 में 5(ख)/13 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।

आरोपियों से जप्त मशरूका

बजाज पल्सर मोटर सायकल MP21 MS 2440
गिरफ्तार किये गये आऱोपी
आरोपी निक्की उर्फ मिक्की चौरसिया पिता मायानिधि चौरसिया उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 राम मंदिर के पास पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला थाना मैहर जिला सतना (म.प्र.)

इसे भी पढ़ें-  Long Hair Lady Smita Shriwas: प्रयागराज की स्मिता का लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक में नाम दर्ज

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया था जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के मार्ग निर्देशन में उप.निरी.हरवचन सिंह कुडापे, सउनि.दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.538 मनोज पटेल, आर.694 अनमोल सिंह, आर.613 रणविजय सिंह, की विशेष भूमिका रही ।

इसे भी पढ़ें-  Vote Counting Room Rules: वोट गणना कक्ष में एंट्री के पहले रिटर्निंग अधिकारी के पास दि‍खाना होगा Identity Card