FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

आचार संहिता: 6 बोरों में 3.40 क्विंटल चांदी के जेवर ले जा रही बस को किया जब्त

आचार संहिता: 6 बोरों में 3.40 क्विंटल चांदी के जेवर ले जा रही बस को किया जब्त, आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसटी टीम का गठन किया गया है, जहां बार्डराें पर वाहनों की चेकिंग की चेकिंग की जा रही है। इस बीच शुक्रवार की देर रात को राजस्थान बार्डर पर अल्लावेली चौकी के पास कार्रवाई की गई। जिसमें एक बस में रखकर ले जा जाई जा रही 3.40 क्विंटल चांदी को जब्त किया गया है। इस चांदी को बस से इंदौर के लिए ले जाया जा रहा था। अब इस चांदी के कागज मंगाए गए है, वहीं इसे जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Vidhan Sabha Election Exit Poll Result 2023 Live: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानें- छत्तीसगढ़ में बराबरी की टक्कर, कांग्रेस को फायदा

छह बोरों में चांदी के जेवर

एसएसटी पुलिस टीम के साथ हाइवे पर जांच कर रही थी। इसी बीच एक बस धौलपुर की ओर से ब्रिज पार कर अल्लाबेली चौकी पर पहुंची। जिसे पुलिस ने रूकवाया। इसके बाद इस बस की तलाशी ली गई तो उसमें छह बोरों में चांदी के जेवर भरे हुए थे, जिसमे तोड़िया बिछिया थी। चांदी के इन आभूषणों का वजन 3 क्विंटल 40 किलो था। जिस पर इसके कागज मांगें गए तो मौके पर कोई कागज नहीं मिला। जिसके बाद इसे जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया।

इसके साथ ही व्यापारी से इसके कागज लाने के लिए कहा गया है। कागज पूरे न होने पर इसे जब्त कर लिया जाएगा। इन चांदी के आभूषणों को बस के जरिए इंदौर ले जाया जा रहा था। अब व्यापारी के कागज प्रस्तुत करने के बाद जो भी मामला सामने आएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी सेना

उधर कैलारस में भी एसएसटी टीम ने 51 हजार रुपये पुलिस के सहयोग से जब्त किए। बताया जाता है कि दुकानदार दिनभर की ब्रिकी को अपने घर ले जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया। खासबात यह है कि व्यापारी ने इस संबंध में रसीदें भी दिखाई। इसके बाद उसे कोर्ट से पैसे लेने की कह दिया।

इसे भी पढ़ें-  टाइगर अभी जिंदा है !, चुनाव में शिवराज के लिए क्या साबित हुआ X फैक्टर