Crime News नल कनेक्शन कटवाने के विवाद पर महिला औऱ उसके पति से मारपीट, एफआईआर दर्ज
Crime समीपवर्ती रैपुरा थानांतर्गत मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया ही फारियादिया शकुन चौधरी खुशीराम चौधरी उम्र 58 साल निवासी रैपुरा पन्ना ने अपने पति के साथ थाना उपस्थित रिपोर्ट की कि, जब वह और पति खुशीराम खेत से घर लौट रहे थे जब रास्ते में सरोज के घर के सामने चौधरी मोहल्ला में पहुंचे तो सरोज चौधरी एवं उसकी बहन राधा चौधरी एवं सरोज की भतीजी भारती चौधरी भाई ओमकार चौधरी मिले जो मेरे घर के नल के कनेक्शन कटवाने की बात पर से गंदी-गंदी गालियां देने लगे।
जब मैं जब गाली देने से मना किया तो सरोज चौधरी ने हाथ में लिए हुए लोहे की राढ से मारा जिससे दाहिने आंख के ऊपर लगी खून बहने लगा उसके बाद मेरे पति खुशी राम बीच बचाव करने लगे तो राधा चौधरी ने छत में खड़े होकर पत्थर फेंककर मारा जो मेरे पति के सिर में लगा और खून बहने लगा।
आरोप है कि ओमकार चौधरी तथा भारती चौधरी ने मुझे एवं मेरे पति को लात घुसो से मारपीट करने लगे तब बचाव बचाव चिल्लाई तो मौके पर हल्दीवाल चौधरी गुना चौधरी एवं बिहारी चौधरी ने बीच बचाव किया तब सरोज एवं राधा जाते-जाते वह रही थी कि इस बार तो तुम्हें इन लोगों ने बचा लिया दोबारा नल के कनेक्शन कटवाने की बात किया तो जान से खत्म कर दूंगी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।