Latest

मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर बने क्रिकेटर, लगाए चौके छक्के फिर इनकी बाल पर हुए आउट

कटनी।मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर बने क्रिकेटर, लगाए चौके छक्के फिर इनकी बाल पर आउट हुए। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार की सुबह ऐतिहासिक फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के क्रिकेट की पिच पर बैटिंग में हाथ आजमाया। कलेक्टर के शानदार कवर ड्राइव ,लेग ग्लांस,हुक और पुल शॉट की लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की।

श्री प्रसाद ने कई बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट खेले जिसमें लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन क्षेत्र में खेले गए शाट बेहद दर्शनीय,अद्भुत और बेहतरीन थे।  क्रिकेट की 22 गज की पिच पर कई शानदार चौके लगाए और छक्के उड़ाए।

कलेक्टर श्री प्रसाद, सीईओ श्री गेमावत की बालिंग पर हिट विकेट होकर आउट हुए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने भी विकेट कीपिंग, बैटिंग और बालिंग तीनों क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाया और शानदार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें-  MP Exit Poll एग्जिट पोल में MP में बीजेपी फिर इस बार वहीं राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार रहने का अनुमान

दरअसल पर शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद और सीईओ श्री गेमावत यहां फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रन फॉर वोट मिनी मैराथन के शुभारंभ के बाद फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में बच्चों को क्रिकेट खेलता देखकर खुद क्रिकेट खेलने के लोभ का संवरण न कर सके और खुद क्रिकेट की पिच पर उतर कर बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाया और युवाओं का हौसला बढ़ाया।

इसे भी पढ़ें-  Katni Police Action: विजयराघवगढ़ पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही, 05 आरोपी गिरफ्तार