FEATUREDLatestराष्ट्रीय

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा सबसे अमीर प्रत्याशी, 167 प्रकरण भी दर्ज

Bhojpur । विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा ने शुक्रवार को गौरहगंज आरओ कार्यालय में नामांकन जमा किया। इसी के साथ जिले के सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिए हैं। सुरेंद्र पटवा नामांकन जमा करने से पहले भोजपुर के भगवान शिव के मंदिर पहुंचे यहां पूजन अर्चना करने के बाद वे नामांकन जमा करने गए। जिले के सभी प्रमुख प्रत्याशियों में सुरेंद्र पटवा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास कारोंड़ों की चल अचल सम्पत्ति है।

इसे भी पढ़ें-  MP Open School Exam Time Table: 5th, 8th, 10th, 12th क्‍लास ओपन स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल यहां देखें

 

कुल 167 प्रकरण दर्ज

अपने शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनके ऊपर एमपी एमएलए कोर्ट में धारा 138 के कुल 167 प्रकरण दर्ज हैं और ये सभी प्रकरण लंबित हैं। उनके पास 75 तोला सोना है वहीं उनकी पत्नी के पास 118 तोला सोना है।

सुरेंद्र पटवा के पास कुल चल सम्पत्ति 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की है, वहीं 26 करोड़ रुपये तक ही पत्नी के पास चल सम्पत्ति है। इसके अलावा पटवा के पास देवास जिले में 0.8 एकड़ जमीन है।

इसे भी पढ़ें-  Singrauli Intercity Cancelled: ट्रैफिक एंड पॉवर ब्लॉक के चलते सिंगरौली इंटरसिटी तथा मेमू ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी

वहीं इंदौर शहर में उनके व उनकी पत्नी के नाम आवास भी हैं। इस तरह अचल सम्पत्ति भी करीब 18 करोड़ रुपये कीमत ही है तो वहीं पत्नी के नाम भी 5 करोड़ 85 लाख रुपये तक की अचल सम्पत्ति है। हालाकि सुरेंद्र पटवा पर अलग अलग बैंकों से लोन भी हैं।

इसे भी पढ़ें-  NSE Investment: 2 रूपए की कीमत तुम क्‍या जानों रमेश, शेयर मार्केट में क्‍या होती है; टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी ने मात्र ₹2 का शेयर ₹500 में बेचा