FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Kotwar Salary Double दोगुना मानदेय, लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी का राजस्व विभाग ने आदेश किया जारी

Kotwar Salary Double दोगुना मानदेय, लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी का राजस्व विभाग ने आदेश  जारी किया,  शिवराज सरकार ने कोटवारों से किए वादों को पूरा करते हुए मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी रखने रविवार को आदेश जारी कर दिए। ऐसे कोटवार, जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उन्हें चार हजार रुपये के स्थान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इतना ही नहीं, इन्हें प्रतिवर्ष 500 रुपये की वृद्धि भी दी जाएगी। सभी कोटवारों को सीयूजी मोबाइल सिम भी दी जाएगी और रिचार्ज करने का खर्च भी राजस्व विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। प्रदेश में 35 हजार कोटवार हैं।

इसे भी पढ़ें-  प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी सेना

गुरुवार को जमा हुए 29 नामांकन

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कोटवार के पास तीन एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें एक हजार रुपये के स्थान पर दो हजार रुपय मानदेय दिया जाएगा।

इसी तरह तीन से साढ़े सात एक तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को प्रतिमाह छह सौ के स्थान पर एक हजार 200 और दस एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को चार सौ के स्थान पर एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert आज नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना

विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोटवार परिवार की सभी पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रमुख राजस्व आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा। इसे सुनिश्चित करने के साथ सीयूजी मोबाइल सिम दिलाने की व्यवस्था की जाए।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस