Latest

MP Elections 2023: कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल 72 करोड़ और जीतू पटवारी के पास 18 करोड़ रुपये की संपत्ति

MP Elections 2023: कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल 72 करोड़ और जीतू पटवारी के पास 18 करोड़ रुपये की संपत्ति। विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय सहित 16 नामांकन पत्र जमा हुए। नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल (पत्नी सहित) के पास 72 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

 

पांच साल पहले पटेल के पास 75.65 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, वहीं पटवारी की संपत्ति पांच साल में 2.13 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पटवारी के पास (पत्नी सहित) 18.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राऊ से ही भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा भी करोड़पति हैं। उनके और पत्नी के पास 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। उषा ठाकुर के पास 58.72 लाख रुपये की संपत्ति है।

विधानसभा इंदौर-पांच से नामांकन पत्र भरने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पटेल के पास 2.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जो बीते चुनाव में 65 लाख रुपये थी। इस साल अचल संपत्ति 32.31 करोड़ रुपये है और उनकी सालाना आय 93 लाख रुपये है। पत्नी के पास चल संपत्ति 3.74 करोड़ रुपये है, जो 2018 के चुनाव में 1.39 करोड़ रुपये थी। पत्नी की सालाना आय 79 लाख रुपये है। पटेल के पास 32 लाख और पत्नी के पास 78 लाख रुपये का सोना भी है।

इसे भी पढ़ें-  टाइगर अभी जिंदा है !, चुनाव में शिवराज के लिए क्या साबित हुआ X फैक्टर

 

उषा ठाकुर के खाते में 45 लाख रुपये

महू से भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के पास एक लाख रुपये नकद और एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये से अधिक की राशि है। उनके पास 58.72 लाख रुपये की संपत्ति है। साल 2018 में उनकी संपत्ति सात लाख रुपये के करीब थी। ठाकुर के पास रिवाल्वर और एक कार है।

पटवारी की सालाना आय 16.52 लाख रुपये

जीतू पटवारी की सालाना आय 16.52 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की सालाना आय 11.12 लाख रुपये है। पटवारी के पास 49 लाख की चल संपत्ति है, जो 2018 के चुनाव में 30 लाख रुपये थी। पटवारी के पास अचल संपत्ति 9.69 करोड़ रुपये है, 2018 में 8.63 करोड़ रुपये थी। पटवारी की पत्नी के पास चल संपत्ति 8.67 लाख रुपये की है, जो पांच साल पहले 20 लाख रुपये थी। वर्तमान में अचल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपये है। पटवारी पर 1.06 करोड़ और पत्नी पर 2.64 करोड़ रुपये का ऋण है।

इसे भी पढ़ें-  LIVE MP Exit Poll 2023 Update: आजतक एक्सिस माय इंडिया सर्वे में भाजपा पर सीटों की बरसात 162 BJP, 90 पर Congress

वर्मा के पास पौने सात तो पत्नी के पास 25 लाख नकद

विघानसभा क्षेत्र राऊ से नामांकन जमा करने वाले भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के पास 11.50 करोड़ की संपत्ति है। वर्मा के पास 6.74 लाख और पत्नी के पास 25.32 लाख रुपये नकद है। वर्मा के एक बैंक खाते में 3.46 लाख और पत्नी के खाते में 41 हजार रुपये से अधिक जमा हैं। वर्मा के पास डेढ़ लाख का और पत्नी के पास 50 लाख रुपये का सोना है। मधु वर्मा पर कोई ऋण नहीं है, लेकिन पत्नी पर 70.53 लाख रुपये का ऋण है। वर्मा की चल संपत्ति 19.76 लाख है और पत्नी के पास 1.05 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं वर्मा के पास 4.23 करोड़ और पत्नी के पास 6.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

पिंटू के पास 99 लाख की चल संपत्ति

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-तीन से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के पास 7.32 लाख और पत्नी के पास 2.87 लाख रुपये नकद है। जोशी की चल संपत्ति 99 लाख रुपये है। उनकी सालाना आय 6.55 लाख रुपये और पत्नी की 5.14 लाख रुपये है। जोशी की अचल संपत्ति राजस्थान में भी है। पैतृक संपत्ति का मूल्य 1.23 करोड़ रुपये है। पत्नी के पास 52.68 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

इसे भी पढ़ें-  प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी सेना

शुक्ला और चौकसे ने भी जमा किया नामांकन पत्र

गुरुवार को महू से कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला और इंदौर-दो से कांग्रेस प्रत्याशी चिंतामण चौकसे ने भी नामांकन जमा किया। शुक्ला के पास कुल 84.02 लाख रुपये का धन और 4 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास कुल 51.64 लाख रुपये के जेवरात व धन है। जबकि चिंतामण चौकसे के पास 40.37 लाख रुपये और पत्नी के पास 18.89 लाख रुपये चल संपत्ति है। चौकसे के पास 65 लाख और पत्नी के पास भी 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। चौकसे पर 52 लाख का ऋण भी है।