FEATUREDराष्ट्रीय

Paatal Lok Express: पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, मच गई चीख पुकार

Paatal Lok Express: पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग,  चीख पुकार मच गई। आगरा झांसी रेलवे ट्रैक स्थित भांडई रेलवे स्टेशन के नजदीक 14624 पातालकोट एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। एक्सप्रेस फिरोजपुर पंजाब से छिंदवाड़ा जा रही थी।

आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन में लगी आज से चीख पुकार मच गई। आगरा झांसी रेलवे ट्रैक स्थित भांडई रेलवे स्टेशन के नजदीक 14624 पातालकोट एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। एक्सप्रेस फिरोजपुर पंजाब से छिंदवाड़ा जा रही थी। इस दौरान ट्रेन की दो बगियां जलकर खाक हो गईं।

 

लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर दौड़ने लगी। ट्रेन में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दे रहा था। हालांकि, समय रहते दोनों बोगियों में बैठे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, काफी समय तक ट्रेन में आग लगी रही है।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

हादसे में कई लोग झुलस गए

इस बीच राजगीर भी काफी परेशान होते हुए नजर आए। झांसी के रहने वाले राहुल झुलस गए और मनोज आगरा से ग्वालियर जा रहे थे। इसी बीच बोगी में आग लग गई और इस हादसे में उनको भी चोट पहुंची है। उनका कहना है कि हादसा बहुत भयानक था। काफी लोग ऊपर सो रहे थे। सभी लोग बाहर निकल आए। लेकिन कुछ लोग झुलस गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस

आगरा के शरद जैन घटना की भयावता बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि अपने परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे। उनके दो बच्चे थे साथ में उनकी पत्नी जैसे ही खिड़की के पास आग लगी तो खुद को और अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लग गए। रेलवे के अधिकारी भी घटना पर पहुंच रहे हैं और घटना की जानकारी जुटा रही है। इस हादसे में करीब 10 से 12 लोग झूलने की सूचना है। हालांकि, स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें-  Mathura Road Accident: वाहन से टकराया बारातियों से भरा ट्रैवलर, 4 की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने से आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक प्रभावित

आगरा रेल मंडल के भांडई स्टेशन के पास फिरोजपुर से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई। इसके चलते झांसी-आगरा रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया। वन्देभारत भारत, दुर्ग हमसफर समेत कई ट्रेनों को आगरा स्टेशन पर रोक दिया गया है। आग बुझाने का काम चल रहा है।