Congress changed candidates list: कांग्रेस ने इन विधानसभाओं में बदले प्रत्याशी, पढ़े खबर
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी सूची में बदलाव कर दिया है, जैसा की पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस अपने नामों में बदलाव कर सकती है. ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने भारी विरोध के कारण नामों का बदलाव किया गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं.

कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.

You must be logged in to post a comment.