Latest

Road Accident: ड्यूटी में सतना जा रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, ब्यौहारी थाने में थे पदस्थ

Road Accident: ड्यूटी में सतना जा रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, ब्यौहारी थाने में थे पदस्थ । शहडोल में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षण की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एएसआई अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया।]

 ASI

शहडोल जिले में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है, ब्यौहारी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी की इस हादसे में मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result Live 2023: आने लगे रूझान, मध्‍यप्रदेश में BJP 14, Congress 18

 

जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी सतना जिले में पीएम की वीआईपी ड्यूटी में जा रहे थे, तभी गोविंदगढ़ जिला रीवा चरखी घाटी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए, तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक अंजनी की मौके पर ही मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result त्रिकोणीय मुकाबले वाली बहोरीबंद में प्रणय पांडे ने फिर खिलाया कमल, 24 हजार से जीते

अंजनी तिवारी काफी समय से शहडोल जिले में पदस्थ थे। लगातार वह जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। घटना की जानकारी जिले में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले में 27 अक्टूबर को पहुंचने वाले हैं, जिसको लेकर प्रदेश भर के जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसको लेकर शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ अंजनी तिवारी की भी वीआईपी ड्यूटी लगी थी। मोटरसाइकिल से वह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें-  Election Katni Vijayraghavgarh, Bahoriband, Badwara Live Update : पहला राउंड- विजयराघवगढ़ में 1710 वोट से बीजेपी के संजय पाठक आगे, देखे 4 विधानसभा के अपडेट्स