Jabalpur Me Ajagar: नाले में डेरा डाल चुके मगरमच्छ से क्षेत्र में दहशत, 8 फीट वाले सर्प का रेस्क्यु करना आसान नहीं
Jabalpur Me Ajagar: नाले में डेरा डाल चुके मगरमच्छ से क्षेत्र में दहशत, 8 फीट वाले सर्प का रेस्क्यु करना आसान नहीं ह , खंदारी जलाश्य से होता हुआ गौरीघाट रोड स्थित शाह नाला पहुंचा मगरमच्छ क्षेत्रीय नागरिकाें के लिए परेशानी बन गया है। वहीं तिलवारा स्थित शास्त्री नगर में एक मकान में आठ फीट लंबा अजगर दरवाजे पर बैठा देख स्वजन दहशत में आ गए। ये गनीमत रही कि अजगर किसी के गले नहीं पड़ा वरना स्वजनों की जान पर बन पाती।
मगरमच्छ के कारण कालोनियों के नागरिकों में दहशत
गत दिवस सुखसागर वैली के समीप से गुजर रहे नाले में धूप सेंकते मगरमच्छ को देखते राह चलते लोगों ने वीडियो भी बनाया है। वहीं नाले में डेरा डाल चुके मगरमच्छ के कारण आस-पास की काालोनियों के नागरिकों में दहशत व्याप्त है। उन्हें डर है कि कहीं शिकार की तलाश में मगरमच्छ उनके घरों तक न पहुंच जाए।
स्थानीय नागरिकों ने खंदारी नाले में मगरमच्छ देखे जाने का दावा किया है वहीं राह चलते लोगों ने पुल के ऊपर से मगरमच्छ का वीडियो भी बनाकर वायरल किया लेकिन वन विभग को अब मगरमच्छ मिल ही नहीं रहा है। वन विभाग के रेस्क्यु दल का कहना है कि नाले में पानी अधिक होने और दुर्गंम नाला होने के कारण उसका रेस्क्यु करना आसान नहीं है। मगरमच्छ खंदारी जलाश्य से आया था वहीं वापस चला जाएगा।
छह फीट लंबा है
सुख सागर वैली और रेत नाका के बीच से गुजरने वाले खंदारी नाला में करीब छह फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया था। क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के पीछे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ काे देखने का दावा किया था। जिसके बाद से नाले के आस-पास बनी कालोनी वासियों में हड़कंप मच गया था। वहीं वन विभाग का अमला भी पहुंच गया था और क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।
दरवाजे पर बैठा था आठ फीट लंबा अजगर
तिलवारा स्थित शास्त्री नगर में सूचना पाकर पहुंचे सर्पमित्र ने अजगर को सफलता पूर्वक पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि शास्त्री नगर पश्चिम नर्मदा कालोनी निवासी संजय हरिसिंह लोधी के मकान में रात्रि दस बजे बीच दरवाजे पर आठ फीट लंबा अजगर सांप देखकर स्वजन भयाक्रांत रहे। अजगर शिकार की तलाश में आया था जिसे पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया।