katniमध्यप्रदेश

विजयादशमी पर पुलिस लाइन कटनी में हुआ शस्त्रपूजन, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने की पूजा

कटनी। विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्रपूजन, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने की पूजा शहरवासियों को दी शुभकामनायें* विजयादशमी के पर्व पर हर साल के अनुसार इस साल भी पुलिस लाइन, कटनी में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दशहरे पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है और जिला मुख्यालय एवं थानो में शस्त्र पूजन किया जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।

इसे भी पढ़ें-  Katni समाजसेवी, पूर्व पार्षद छेदीलाल कोष्टा का आकस्मिक निधन

पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन

विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के साथ वाहनों एवं समस्त मशीनरी का पूजन परंपरा का अंग है। पुलिस लाईन कटनी आज शस्त्र पूजन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने मन्त्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद शस्त्रों व वाहनों की पूजा अर्चना की गई और फिर सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम पूर्ण किया। कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, डीएसपी, प्रभात शुक्ला,डीएसपी उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संख्या राजपूत सहित शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहें ।

इसे भी पढ़ें-  Katni: जिले के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को 11 एवं 12 दिसंबर को घर -घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

जिलेवासियों को दी शुभकामनायें पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने सभी जिलेवासियों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि ये त्यौहार हमें सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है, हम कामना करते हैं कि प्रत्येक शहरवासी सुरक्षित रहे और उसके जीवन में खुशियाँ आयें।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास