katniमध्यप्रदेश

Police Checking: अब तक 12 करोड़ की नगदी, 18 करोड़ की शराब जब्त

Police Checking: अब तक 12 करोड़ की नगदी, 18 करोड़ की शराब जब्त । विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में वाहनों की सघन जांच में 12 करोड़ रुपये की नगदी के साथ ही शराब और अन्य मादक पदार्थ जब्त किया गया है। जब्त की गई शराब लगभग 18 करोड़ की होने का अनुमान लगाया गया है। नौ से 22 अक्टूबर के बीच यह जब्ती की गई है।

जांच में 27 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और अनुमानित 23 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री भी पकड़ी गई है। प्रदेश में छह अक्टूबर से आचार संहिता लागू होने के बाद से विशेष जांच दल बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सामग्री और नगदी मिलाकर 72 करोड़ रुपये की जब्ती का अनुमान है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में दो लाख 85 हजार 379 लाइसेंसी शस्त्र में से अब तक दो लाख 57 हजार 17 जमा कराए गए हैं। 576 शस्त्रों के लाइसेंस से निरस्त कर दिए गए हैं। अब तक एक हजार 705 अवैध हथियार, 426 कार्टिज, दो हजार 428 विस्फोटक पदार्थ एवं एक बम भी मिला हैं।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के प्रेमी युगल की राजधानी में संदेहास्पद मौत पर सवाल, पुलिस की थ्योरी-गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का गला घोंटा फिर खुद लगा ली फांसी

ये सभी सामग्री जब्त कर ली गई है। प्रदेश में कुल 391 अंतरराज्यीय एवं 665 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 811 उड़नदस्ता, 942 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 76 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) काम कर रही हैं।

सी-विजिल एप से मिलीं दो हजार 402 शिकायतें, 100 मिनट में निराकरण

विधानसभा चुनाव में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की अब तक दो हजार 402 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ये सभी शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से मिली हैं, जिनका 100 मिनट के भीतर निराकरण भी कर दिया गया। अनुपम राजन ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर ने एंड्रायड मोबाइल पर एप को डाउनलोड कर शिकायत की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-  Katni: जिले के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को 11 एवं 12 दिसंबर को घर -घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा