katniLatest

Katni Navratrei Live सुभाष चौक का सुंदर पंडाल, हीरागंज में महिषासुर वध देखने उमड़े श्रद्धालु

Katni Navratrei Live शहर के प्रमुख दुर्गा समिति हीरागंज पुत्री शाला में महिषासुर वध देखने उमड़ा जन सैलाब यहाँ पर समिति द्वारा महिषासुर वध का सुंदर चित्रण किया गया जिसको देखने भक्तो की लंबी कतार लगी रही। इसी तरह विशाल पंडाल सुभाष चौक में दृश्य को अनुपम बना रहा था। हर श्रद्धालु यहां रुककर अपने मोबाइल से इस सुंदर पंडाल तथा प्रतिमा को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पा रहा था।

इसे भी पढ़ें-  Railway Vacancy: 10th पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, उत्तर पूर्वी रेल्‍वे में जॉब पाने के लि‍ए यहां करें आवेदन