Latest

Katni Live Navratri मातारानी की एक झलक पाने उमड़े भक्त, गली गली देवीमय

Katni Live Navratri। आज 2023 शारदेय नवरात्र की नवमी अर्थात नवरात्रि के अंतिम दिन शहर की सड़कों में उमड़ा विशाल जन समुदाय।

जगह जगह भक्तों की कतार लगी रही।

माता रानी के दर्शन के लिए आज शहर के प्रमुख स्थानों पर सुभाष चौक गोलबाजार सब्जी मंडी शेर चोक सुक्खन चौक, आजाद चौक, गाटर घाट, केसीएस स्कूल, कन्या महाविद्यालय, गर्ग चौराहा, घंटाघर, साधुराम में माता की जीवंत झांकी, पुराना बस स्टैंड, सराफा बाजार, झंडा बाजार, ज्वाला चक्की, पहरुआ मंडी, माधव नगर, एनकेजे में माँ जगत जननी की एक से बढ़कर एक मूर्तिया विराजमान हुई जिनको देखने पूरा जिला उमड़ पड़ा। दूर दूर से आये भक्तो को के लिए दुर्गा समितियों ने भंडारा प्रसाद का भरपूर भंडार रखा।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी
जगह जगह भंडारा होते रहे