katniLatest

petrol pump नाप में फिर गजब: घण्टों जांच फिर हुआ चमत्कार, करीब 10 लीटर कम पेट्रोल का नाप हो गया सही

कटनी। आज सुबह कटनी के एक पेट्रोल पम्प petrol pump में अजीबोगरीब वाक्या हुआ। यहां एक कार चालक की 42 लीटर के पेट्रोल टैंक में 50 लीटर पेट्रोल भर गया। वैसे यह चमत्कार सिर्फ यही एक नहीं कटनी के अधिकांश पेट्रोल पम्प में आपको देखने मिल जाएगा।

बहरहाल कार मालिक ने इस चमत्कार की शिकायत की मीडिया के लोग भी पम्प पहुंचे फिर नापतौल विभाग की टीम पहुंची। सीधे सीधे से दिखने वाले मामले में इस कदर जांच की गई कि परिणाम चमत्कारिक रूप से अंततः सही हो गया।

सुबह की खबर यहां पढ़ें

कटनी गजब, मुनाफाखोरी में सजग: 42 लीटर की टंकी में भरा 50 लीटर पेट्रोल, हैरत में लोग

इस दौरान गैलन से नाप किया गया मीटर कैन से नाप जोख ऐसे हुआ जैसे किसी जमीन का नाप हो रहा हो। वैसे आपको यह बता दें कि यह सब कुछ चांडक चौक के पेट्रोल पंप में हुआ जिसका परिणाम कार चालक और यहां मौजूद किसी को समझ नहीं आया पर समझने औऱ समझाने की कोशिश नापतौल विभाग के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से निभाते रहे। पंप वाले स्वयं को पाक साफ बताते हुए नापतौल विभाग के साथ कामयाब हुए और कुलमिलाकर परिणाम वैसा ही दिखा जैसा कुछ रोज पहले एम्पायर द्वारा साफ साफ बाहर जाती दिख रही बाल को बाइट नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  Murder Of Rajput Karni Sena President: राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या, 2 आरोपी हुए फरार